Gautam Gambhir Ruled Out Ashwin-Jadeja From Adelaide Test
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में कंगारुओं को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 295 रन के बड़े अंतर से धूल चटाई थी। अब कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वे प्लेइंग इलेवन में कम से कम बदलाव करने की कोशिश करेंगे।

नहीं खेलेंगे अश्विन – जडेजा

Ashwin And Jadeja
Ashwin And Jadeja

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। मगर पर्थ टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। यहां भारत वाशिंगटन सुन्दर के रूप में केवल एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरा था। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की यह रणनीति काम भी आई और टीम इंडिया ने मुकाबला एक तरफा अंदाज में जीत लिया। अब दूसरे मुकाबले में भी गंभीर इसी प्लान के साथ खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित

गौतम गंभीर नहीं देंगे मौका

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है। ऐसे में वे अधिक से अधिक तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने पहले टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। इनमें से किसी एक को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर करना सही फैसला नहीं होगा। इसलिए अश्विन एवं जडेजा को अपने मौके के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

पिंक बॉल से होगा मुकाबला

Team India
Team India

आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट डे – नाईट मुकाबला है और इसे पिंक बॉल से खेला जाना है। ऐसे में स्पिनर ज्यादा काम नहीं आएंगे। इसलिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को खिलाना टीम को भारी पड़ सकता है। हालांकि, ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के दौरान ये दोनों दिग्गज एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं, जहां स्पिनर्स को काफी हद तक मदद मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

"