वनडे मैच खेलने के लिए लायक नहीं ये प्लेयर, Gautam Gambhir बोले- उसे वापस भेजिए और...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर टीम में कुछ खिलाड़ियों के चयन पर निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है। जी हां, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट खेलने के लायक नहीं माना है।चलिए बताते हैं आपको कौन है वो खिलाड़ी।

Gautam Gambhir ने इस प्लेयर पर साधा निशाना

Not Sure Venkatesh Iyer Is An All-Rounder Yet: Sanjay Manjrekar On India Star Ahead Of South Africa Odis, Sports News | Wionews.com

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने टीम के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर हमला बोला है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

‘मुझे लगता है कि वेंकटेश अय्यर को वनडे क्रिकेट नहीं केवल टी20 क्रिकेट के लिए ही चुना जाना चाहिए.’

गौतम गंभीर ने कहा,

‘ वेंकटेश अय्यर के पास अभी तक परिपक्वता का वह स्तर नहीं है. उन्हें सिर्फ 7-8 आईपीएल मैचों में देखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया गया है. अगर आईपीएल के प्रदर्शनों की बात करें तो उन्हें टी20 क्रिकेट में ही मौका दिया जाना चाहिए. वनडे क्रिकेट एक पूरी तरह से अलग गेंद का खेल है.’

इस प्लेयर को वापस भेज दो- Gautam Gambhir

Send Him Back. He Doesn'T Have That Level Of Maturity': Gambhir Wants India To Use Promising 27-Year-Old Only In T20Is | Cricket - Hindustan Times

इसके साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा कि

अगर आपको वेंकटेश अय्यर को खिलाना है तो टी20 क्रिकेट में खिलाने की सोचें. वेंकटेश अय्यर को टी20 क्रिकेट में भी केवल ओपनर के रूप में ही मौका दिया जाना चाहिए, क्‍योंकि वो अपनी आईपीएल टीम के लिए ओपन करते हैं. अगर आप वनडे में उन्‍हें खिलाना चाहते हैं तो उनकी फ्रेंचाइजी से बात कीजिए. उन्‍हें कहें कि वेंकटेश अय्यर को मध्‍यक्रम में मौका दिया जाए. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में ओपनिंग की थी, अब वह मध्यक्रम में खेल रहे हैं. उसे वापस भेज दो.

वेस्टइंडीज के खिलाफ चुना जा सकता है

Team India'S Handling Of Allrounder Venkatesh Iyer Raises Eyebrows | Sports News,The Indian Express

बता दें वेंकटेश अय्यर ने साल 2021 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली थी। आईपीएल में उन्होंने 10 पारियों में 370 रन बनाए और अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया था। लेकिन मध्यम गति से गेंदबाजी करने और शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता ने उन्हें मिश्रण में ला दिया है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है।