एक जीत के लिए गौतम गंभीर ने बेच डाला अपना ईमान, तार - तार कर डाली खेल की मर्यादा

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी 31 जनवरी को पूर्ण में खेला गया था। जिसे भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत लिया है। भारत की इस जीत के साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

Gautam Gambhir ने बेच डाला अपना ईमान

Team India
Team India

पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम पारी 166 रनों पर ही सिमट गई, जिसके चलते उन्हें 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस जीत के बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सुर्खियों में है ।

कई लोगों का मानना है कि गंभीर ने इस मैच के दौरान चालाकी की है। दरअसल, गंभीर ने बड़ी चालाकी से इस मुकाबले में हर्षित राणा की एंट्री करवाई। शिवम दुबे के चोटिल होने के चलते राणा को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके आने से मुकाबले की रूप रेखा पूरी तरह से बदल गई।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला संजू सैमसन का रिप्लेसमेंट, आख़िरी टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ करेगा पारी का आगाज

इंग्लैंड की टीम के साथ हुआ खेला

Team India
Team India

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लिश टीम को जब तक नियम समझ में आया, तब तक उसके साथ खेला हो चुका था। चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते। जैसे ही गंभीर ( Gautam Gambhir) ने हर्षित राणा को गेंदबाजी करने भेजा, तो फैंस हैरान रह गए।

इन प्रशंसकों ने एक दूसरे से पूछना शुरू कर दिया, तो एक बार फिर से भारत की XI को बार-बार देखने लगे। लेकिन जब तक बात करोड़ों फैस तक समझ में आती, इंग्लैंड के साथ खेला हो चुका था। राणा की प्लेइंग 11 में एंट्री करने के बाद हेड कोच गंभीर की कई लोग आलोचना कर रहे है। तो वही कई फैंस उनके इस फैसले का सपोर्ट कर रहे है।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा यह घातक गेंदबाज