Gautam Gambhir Was Forced To Play This Player In The Ind Vs Aus Sydney Test

IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां वो कंगारू टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज (IND vs AUS) के चार मैच हो चुके है। अब आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। इस बीच माना जा रहा है कि आखिरी टेस्ट में हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहेंगे। हालांकि वह चाह कर भी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर पाएंगे। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।

टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी को चाह कर भी सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा हैं। आपको बता दें, रोहित भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। इससे पहले भी उनका टेस्ट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, जिस वजह से वह टीम इंडिया पर एक तरह से बोझ बन चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद गंभीर उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के अगले उपकप्तान का नाम सामने आया, 2027 वर्ल्ड कप तक ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

सिडनी टेस्ट में खिलाना गंभीर की मजबूरी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वह काफी सालों से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। हिटमैन टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में गौतम गंभीर चाह कर भी उन्हें सिडनी टेस्ट से ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट इस टेस्ट मैच के बाद उन्हें जरूर टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है या वह खुद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब है।

लगातार हो रहे फ्लॉप

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा अपने बीते करीब 15-16 पारियों में लगातार फ्लॉप साबित हुए है। इस दौरान वो सिर्फ एक बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं। इसके अलावा हर बार वह फ्लॉप साबित हुए हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) में भी उनके बल्ले से पांच पारियों में अब तक महज 31 रन ही निकले हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचप्स होगा कि वह अंतिम मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर की पार्टी में दारू पीकर टल्ली हुई मोनी रॉय, लड़खड़ाते हुए गिरी ज़मीन पर धड़ाम, वायरल हुआ VIDEO