Gautam Gambhir Will Be The New Head Coach Of Team India

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस समय टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच की तलाश है। वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद समाप्त हो रहा है। इसी बीच अटलकॉन का दौरे भी जारी है। न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग से लेकर कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का नाम टीम इंडिया अगले हेड कोच की रेस में सामने आया है। मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट से जुड़े एक शख्स ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के अगले मुख्य कोच होंगे।

Gautam Gambhir का नया हेड कोच बनना हुआ तय

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

दरअसल, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने अपने बयान से खलबली मची दी है। उनका कहना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास वो सभी गुणवत्ता है, जो उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच के पद का दावेदार बनाता है। भरत के इस बयान से उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को बल मिल गया, जिसके अनुसार बीसीसीआई गौतम को अगला मुख्य कोच बनाना चाहती है। मगर इसे लेकर अंतिम चर्चा होनी अभी शेष है। बहरहाल बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच के पद के लिए बीसीसीआई के पास 3000 से अधिक आवेदन आए हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, तोड़ देंगे करोड़ों भारतीय फैंस का दिल

शानदार रहा है Gautam Gambhir का रिकॉर्ड

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन आईपीएल में बतौर मेंटॉर उनका रिकॉर्ड शानदार है। आईपीएल 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर थे और इन दोनों ही सीजन में टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद आईपीएल 2024 में गौतम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हाथ थामा और इस टीम ने सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाई बल्कि शान से ख़िताब भी अपने नाम किया।

बतौर खिलाड़ी भी शानदार रहा करियर

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का करियर बतौर सलामी बल्लेबाज काफी शानदार रहा। उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे प्रारूप में उन्होंने 147 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 39.68 की एवरेज से 5238 रन निकले। इसके अलावा 37 टी20 मैचों में गंभीर ने 932 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 21 शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना आखिरी आईपीएल, अब कभी नहीं देंगे मैदान में दिखाई

"