Gautam-Gambhir-Will-Become-The-New-Head-Coach-Of-Team-India

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। इस मेगा इवेंट के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। उन्होंने नवंबर 2021 में रवि शास्त्री के बाद यह पद संभाला था। पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच हो सकते हैं और अब यह दावा सही साबित होता नजर आ रहा है।

Gautam Gambhir होंगे नए हेड कोच

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताहों से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। मगर टी20 वर्ल्ड कप के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के मुख्य कोच का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन गौतम गंभीर को लेकर संशय पैदा हो गया है।

हालांकि, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट से तय हो गया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे और जुलाई आखिरी में श्रीलंका के साथ ही कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : कौन लेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह? वीरेंद्र सहवाग ने की टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पोस्ट

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर विराट हो रही हैं। बताया जा रहा है कि यह फोटोज रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर ली गई थी, जहां गंभीर को उनका फेयरवेल दिया गया। इस दौरान गंभीर के साथ उनके बेहद करीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े लोग नजर आ रहे हैं। आप भी इन तस्वीरों को नीचे देख सकते हैं।

शानदार है Gautam Gambhir का रिकॉर्ड

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

आपको बता दें कि गौतम गंभीर के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव नहीं है। मगर आईपीएल में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स को बतौर मेंटॉर ज्वाइन किया था। वे 2 सीजन फ्रेंचाइजी के साथ और दोनों ही लखनऊ प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही। इसके बाद आईपीएल 2024 में गौतम ने कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ थामा और केकेआर पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ख़िताब जीतने में सफल रही।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे बहुत बुरा लगा….’ हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, नोट पढ़ आपके भी आ जाएंगे आंसू

"