Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है। मगर मेजबान भारत की हालत कुछ ठीक नहीं है। वे इस मैच में शुरू से ही बैकफुट में नजर आ रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज पहले महज 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए और इसके बाद गेंदबाज भी विकेट लेने में सफल नहीं हो सके। ऐसे में माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगले मुकाबले से पहले भारतीय स्क्वाड में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

8 खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी

Team India
Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मुकाबले में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट पुणे में खेले जाने वाले अगले मुकाबले के लिए बड़े बदलावों को घोषणा कर सकता है। सरफराज खान, केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा दूसरे दिन के आखिरी में ऋषभ पंत भी चोटिल हो गए थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल कार्यवाहक विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं, जो दूसरे टेस्ट में भी जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बीच शुरू हुआ IPL 2025, पहले मैच में ही आमने-सामने आए CSK और RCB के खिलाड़ी

रोहित – बुमराह को भी ब्रेक

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की डिलीवरी डेट भी कथित रूप से काफी नजदीक आ गई है। ऐसे में वे अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए बीसीसीआई से छुट्टी की मांग कर सकते हैं। इतने सारे खिलाड़ियों को बाहर करने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट चयनकर्ताओं से कुछ अन्य खिलाड़ियों की भी मांग कर सकता है, जिसके लिए अभी पर्याप्त समय है। दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से शुरू होना है।

ऐसी है भारत की वर्तमान स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4… विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों का बल्ले से उतारा सारा नशा, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक

"