Gautam Gambhir Will Drop Rishabh Pant From Team India

Rishabh Pant: टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया है। वे जुलाई आखिर में श्रीलंका दौरे के साथ पद संभालेंगे। बताया जा रहा है कि गंभीर टीम इंडिया में बदलाव का दौर शुरू करने वाले हैं और इसकी शुरुआत ऋषभ पंत के साथ हो सकती है।

गौतम गंभीर वाइट बॉल क्रिकेट में ऋषभ (Rishabh Pant) के खराब आंकड़ों को देखते हुए उन्हें वनडे और टी20 प्रारूप से ड्रॉप कर सकते हैं। उनके स्थान पर एक युवा खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है।

Rishabh Pant की होगी छुट्टी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

26 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके टी20 और ओडीआई में ओवरऑल आंकड़ें अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट से ड्रॉप किया जा सकता है।

ऋषभ के स्थान पर गंभीर अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों को आजमाने की योजना बना रहे हैं, जिनमें राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल का नाम सबसे आगे है। उनके अलावा केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम भी इस सूची में शामिल है।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

ऐसा रहा है Rishabh Pant का प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक खेले 30 वनडे मुकाबलों में 34.6 की औसत से 865 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, टी20 प्रारूप की बात करें, तो बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 74 मैचों की 64 पारियों में 126.7 के स्ट्राइक रेट 1158 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।

वाइट बॉल क्रिकेट के लिहाज यह आंकड़ें एक आधुनिक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा दमदार भल ही नजर नहीं आते, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कोई सानी नहीं है। उन्होंने अब तक खेले 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की एवरेज से 2271 रन बनाए हैं। इसमें 5 सेंचुरी और 11 फिफ्टी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..

"