Gautam-Gambhir-Will-Drop-These-4-Players-As-Soon-As-He-Becomes-Head-Coach

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही खत्म हो गया है। वहीं, नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम भी लगभग तय हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गंभीर बीसीसीआई के सामने शर्त रखी है कि वे भविष्य के लिहाज से टीम तैयार करेंगे। खासकर टी20 प्रारूप के लिए वे युवा खिलाड़ियों को वरीयता देंगे। माना जा रहा है कि इसी कारण सीनियर खिलाड़ी सन्यांस ले रहे हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया और गंभीर खुद उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को बाहर करेंगे गंभीर

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने पिछले सप्ताह इतिहास रचते हुए भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जिताया। इस सफलता के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया।

मगर माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को सन्यांस लेने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें

राहुल और सूर्या का करियर खत्म!

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

केएल राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल नवंबर 2022 में खेला था। तब से ही वे टी20 प्रारूप में अपने मौके का इंतज़ार कर रहे हैं। राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल में 139.13 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट भी हालिया समय में नीचे आया है और उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टी20 स्क्वाड से बाहर कर देंगे, तो अधिक हैरानी वाली बात नहीं होगी।

शमी और यूजी का भी खेल खत्म

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टी20 इंटरनेशनल अधिक नहीं खेला है। उन्होंने 23 मैचों 8.94 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 24 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल को भी नीली जर्सी वाली टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल खेले हुए अरसा हो गया है। वहीं, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से स्क्वाड तैयार करेंगे, तो उसमें चहल का नाम होना काफी मुश्किल है। ऐसे में दोनों सीनियर गेंदबाज सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला

"