Gautam Gambhir : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम की कमान संभाले हुए है। उनके हाथ के नीचे से कईं बेहतरीन खिलाड़ी निकले है। वह युवा और होनहार खिलाड़ियों पर नजर भी रखते है। ऐसे में आईपीएल के दौर में भी वह युवा खिलाड़ियों पर नजर रखे है।
इस आईपीएल में दो ऐसे खिलाड़ी है जो शुरू से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और गंभीर (Gautam Gambhir) की टॉप लिस्ट में बने हुए है। आज हम आपको उन्हीं दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको गंभीर अपनी टीम इंडिया में शामिल कर सकते है।
1. शशांक सिंह
2. प्रियांश आर्य
दिल्ली के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इस तरह वह प्रतियोगिता में सबसे तेज शतक बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। अपने डेब्यू सीजन में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपनी क्षमता और कौशल का परिचय दिया है। वह अपनी सफलता का श्रेय कोच संजय भारद्वाज और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को देते हैं।
गौतम गंभीर और प्रियांश आर्य दोनों के कोच संजय भारद्वाज हैं। प्रियांश की गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह महज 10 साल के थे। प्रियांश ने बताया कि गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया था। इसके साथ ही कयास लग रहे हैं कि प्रियांश को जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : ‘वह कई सालों से….’RCB को हराने के बाद खुशी से झूम उठे अक्षर पटेल, केएल राहुल समेत इन 2 खिलाड़ियों को माना जीत का हीरो