Gautam-Gambhir-Will-Not-Be-Virat-Kohlis-Special-Friend-But-Will-Be-The-New-Head-Coach-Of-Team-India

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यक्राल भी खत्म हो गया है। पिछले कई सप्ताहों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। मगर इन सभी रिपोर्ट्स को दरकिनार कर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। राहुल द्रविड़ के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक खास दोस्त भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच बन सकता है।

यह दिग्गज बनेगा अगला हेड कोच

Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अगला असाइनमेंट ज़िम्बाब्वे के खिलाफ है। नीली जर्सी वाली टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए अफ्रीकी देश जाना है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय खेमे के मुख्य कोच होंगे। फिलहाल वीवीएस बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर हैं। मगर टीम इंडिया का मार्ग दर्शन करने के लिए वे इस पोस्ट से छुट्टी ले लेंगे।

यह भी पढ़ें : गम में डूबे भारतीयों को मिली राहत, रोहित और विराट की कमी पूरी करेंगे ये 2 धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत में हैं बड़ा नाम 

Gautam Gambhir की हुई छुट्टी?

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनना अभी भी तय माना जा रहा है। मगर वे अपना कार्यभार श्रीलंका दौरे से संभालेंगे, जो जुलाई के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा। इससे पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण महज कार्यवाहक हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। वीवीएस पहले भी टीम इंडिया का मार्गदर्शन कर चुके हैं। पिछले साल आयरलैंड दौरे पर वे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

Team India
Team India

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाले कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए ब्रेक दिया गया है। उनके स्थान पर आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कई युवाओं को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड निम्नलिखत है –

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WK), ध्रुव जुरेल (WK), नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें : इस चीज़ को बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली, अनुष्का और क्रिकेट से भी ज्यादा हैं उन्हें प्यारी, जानकर उड़ जाएंगे होश 

"