Gautam Gambhir Will Not Give Chance To These 3 Players On Australia Tour
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है, जहाँ दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने हेड कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में कंगारुओं के खिलाफ कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई। ऐसे में काफी ज्यादा उम्मीदों के साथ मुख्य कोच बने गौतम गंभीर के ऊपर इस समय थोड़ा एक्स्ट्रा प्रेशर है।

यही वजह है कि गंभीर (Gautam Gambhir) केवल अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने पर जोर दे रहे हैं और ऐसे में 3 भारतीय खिलाड़ियों को पूरे बीजीटी के दौरान बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

1.रविचंद्रन अश्विन:

R Ashwin
R Ashwin

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेडकाच बनने के साथ ही साफ़ कर दिया था कि वे युवा खिलाड़ियों को अधिक प्राथमिकता देंगे। मगर इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन का चयन उन्हें रास नहीं आया होगा। अश्विन से पहले गंभीर के पास रविंद्र जडेजा के रूप में दूसरे स्पिनर का विकल्प उपलब्ध होगा। ऐसे में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच गर्म करनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप

2.अभिमन्यु ईश्वरन:

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

अभिमन्यु ईश्वरन ने भले ही अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। मगर लगता है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते थे। मगर मैनेजमेंट ने केएल राहुल के बैटिंग क्रम में बदलाव करते हुए, उन्हें ओपनिंग के लिए भेज दिया। अब रोहित की वापसी के बाद तो अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलना नामुमकिन हो चुका है।

3.आकाशदीप:

Akashdeep
Akashdeep

धाकड़ तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पूरी सीरीज में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में आकाशदीप को आगे मौका मिलना काफी मुश्किल है। उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को प्राथमिकता मिल सकती है, जो पहले भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: डे – नाईट टेस्ट के लिए भारत ने तैयार की खास रणनीति, रातों रात खूंखार तेज गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री

"