Gautam Gambhir: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले को भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर सीरीज में 1 – 0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए डब्ल्यूटीसी के वर्तमान चक्र के फाइनल में पहुंचने के लिए यह श्रृंखला 4 – 1 या 4 – 0 के अंतर से जीतनी जरुरी है। मगर इसी बीच हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
Gautam Gambhir को आया बुलावा
दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी भारतीय स्क्वाड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। मगर मंगलवार सुबह उन्हें अचानक भारत लौटना पड़ा, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी गंभीर की भारत वापसी की पुष्टि कर दी है। प्रशंसकों के बीच अटकलें हैं कि बीसीसीआई के द्वारा उन्हें रिव्यू मीटिंग के लिए बुलाया गया है। मगर मीडिया रिपोर्ट में कुछ और ही दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
क्या है वजह?
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के परिवार में किसी करीबी रिश्तेदार की तबियत खराब है। उन्होंने कहा, “हां, गंभीर भारत आ गए हैं। पर्सनल इमरजेंसी के कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा है। शायद उनके परिवार में किसी की तबियत ठीक नहीं है। हालांकि, वे एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से तीन दिन पहले टीम इंडिया से जुड़े जाएंगे।”
इस दिन होगी टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह डे – नाईट मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले डे – नाईट मैच में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम इंडिया की पूरी पारी 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मगर उम्मीद है कि इस बार भारतीय खेमे कुछ अलग करके दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान