Harshit Rana

Gautam Gambhir: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को आसानी से हराकर सेफीफाइनल की ओर मजबूती से अपना कदम बढ़ाया। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने दो कैच छोड़े, जिसका फायदा पाकिस्तानी नहीं उठा पाये, टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है और अगर इस मैच में भी कैच छूटे तो भारतीय टीम का जीतना मुश्किल हो जाएगा। वैसे भी न्यूजीलैंज को एक मौका देना, हार को निमंत्रण देना है,,

पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच जिसने छोड़ा वह कोच गौतम गंभीर का काफी खास माना जाता है, तो अब यह कहा जाने लगा है कि गभीर के चहते खिलाड़ी ने यदि फिर से कैच छोड़े तो भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना मुश्किल है।

हर्षित राणा का ‘कैच छूट गया’ मोमेंट!

चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया मैदान पर उतरी, तो गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन एक पल जिसने सबका ध्यान खींचा, वह था हर्षित राणा (Harshit Rana) का मोहम्मद रिजवान का आसान कैच छोड़ना!

यह कैच टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नाकामी ने स्थिति संभाल ली। हालांकि, अगर यही गलती न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहराई गई, तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है!

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6… दिनेश चांदीमल का विस्फोटक प्रदर्शन, 354 रनों की ऐतिहासिक पारी से वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान

Harshit Rana का इम्तिहान

Harshit Rana

कुछ लोगों का मानना है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम इंडिया में जगह दिलाने में हेड कोच गौतम गंभीर की बड़ी भूमिका रही। गंभीर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में भी समर्थन देते रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने उन पर भरोसा जताया।

हालांकि अब जब हर्षित राणा (Harshit Rana) पर सबकी नजरें हैं, तो उनका प्रदर्शन आलोचकों के निशाने पर आ गया है। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हर्षित फील्डिंग में चूक गए, तो उनके चयन पर सवाल उठ सकते हैं और गंभीर को भी आलोचना झेलनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें-भारतीय टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, इस भारतीय खिलाड़ी पर लगा 1 मैच का बैन

अगला पड़ाव – ‘कैच या मैच’?

अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी और इस मुकाबले में कोई भी गलती भारी पड़ सकती है। कीवी टीम के बल्लेबाज कैच छूटने का पूरा फायदा उठाने में माहिर हैं।

कीवी टीम के खिलाफ हर्षित राणा (Harshit Rana) समेत पूरी टीम को फील्डिंग में कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी होगी। अब सवाल यह है – हर्षित राणा न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को साबित कर पाएंगे या फिर कैच छूटने की कहानी दोबारा दोहराई जाएगी? जवाब सिर्फ मैदान पर मिलेगा!

यह भी पढ़ें-पाक पर कहर बनकर बरसे हार्दिक पांड्या पर टूटा दुखों का पहाड़, कस्टम विभाग ने जब्त की 5 करोड़ की घड़ी