Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यक्राल खत्म हो गया। उनके बाद अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) है। उनके मार्गदर्शन में भारत श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेल चुका है। इसी बीच गौतम ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को अपने सहयोगी और टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के रूप में चुना है। इस फैसले के बाद से गौतम फैंस के निशाने पर आ गए हैं और उनका एक पुराना स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा है।
निशाने पर आए Gautam Gambhir

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद लक्ष्मीपति बालाजी, विनय कुमार और मोर्ने मोर्केल का नाम गेंदबाजी कोच के रूप में सामने आ रहा था। जाहिर है गंभीर ने मोर्ने मोर्केल को ही चुना, क्योंकि वे साथ आईपीएल में टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम कर चुके हैं। मगर इसी बीच गौतम गंभीर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा है, जिसमें वे विदेशी होने के नुकसान बताते हुए नजर आ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?
क्या बोले Gautam Gambhir?

42 साल के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि टीम इंडिया का कोच केवल किसी भारतीय को ही होना चाहिए, क्योंकि उनके लिए टीम की सफलता भावनाओं से जुड़ी होती है। मगर विदेशी कोचों को काफी महत्व दिया है, जो सिर्फ पैसा कमाने की सोच से भारत आते हैं। पिछले कुछ समय से केवल भारतीय कोच को मौके दिए हैं, जो अच्छी बात है और यह सिलसिला जारी रखा जाना चाहिए।
Gautam Gambhir के सामने बड़ी चुनौतियां

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। मगर उनके कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियां होंगी। उन्हें इसी साल आखिर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है। इसके बाद अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में गंभीर भारत को कुछ आईसीसी ट्रॉफी और जीतने चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिल