Posted inक्रिकेट

गेंदबाज़ बने तमाशबीन, न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने मिलकर जड़ दिए 323 रन, इतिहास रच दिया

Gendbaj-Bane-Tmashabeen-Newzealand-Ke-Openers-Ne-Milkar-Jad-Diye-323-Run-Itihas-Rach-Diya
gendbaj-bane-tmashabeen-newzealand-ke-openers-ne-milkar-jad-diye-323-run-itihas-rach-diyagendbaj-bane-tmashabeen-newzealand-ke-openers-ne-milkar-jad-diye-323-run-itihas-rach-diya

Newzealand: न्यूजीलैंड (Newzealand) क्रिकेट ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। हाल ही में खेले गए एक मैच में कीवी टीम के ओपनर्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे। कप्तान टॉम लैथम और डेवॉन कॉनवे की जोड़ी ने गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और पहले विकेट के लिए 323 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली।

Newzealand के ओपनर्स ने जड़ दिए 323 रन

Newzealand
Newzealand

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (Newzealand) की सलामी जोड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। कप्तान टॉम लैथम और डेवॉन कॉन्वे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 323 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी कर गेंदबाज़ों को पूरी तरह बेबस कर दिया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का साल 2026 के लिए शेड्यूल हुआ घोषित, जानें मैच कब और किससे?

विकेट के लिए तरसे गेंदबाज

तीसरे मैच में न्यूजीलैंड (Newzealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। टॉम लैथम और डेवॉन कॉन्वे ने पारी की शुरुआत बेहद संयम और आत्मविश्वास के साथ की। दोनों बल्लेबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलते हुए गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ को परखा और फिर धीरे-धीरे रन गति बढ़ाई।

वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे, लेकिन लैथम और कॉन्वे ने एक भी मौका नहीं दिया। दोनों ने शानदार स्ट्रोक प्ले के साथ-साथ मजबूत डिफेंस दिखाया। लैथम ने कप्तानी पारी खेलते हुए धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाए रखा, वहीं कॉन्वे ने अपनी तकनीक और टाइमिंग से विपक्षी गेंदबाज़ों को निराश किया।

95 साल पुराना रिकार्ड किया ध्वस्त

323 रनों की यह साझेदारी न्यूजीलैंड (Newzealand) के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप में शामिल हो गई है। इसके साथ ही इस जोड़ी ने करीब 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह साझेदारी लंबे समय तक यादगार रहने वाली है।

इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नजर आए। ना तो नई गेंद से कोई खास मूवमेंट मिली और ना ही स्पिन गेंदबाज़ कोई असर छोड़ सके। फील्डिंग में भी कैरेबियाई टीम दबाव में दिखी, जिससे न्यूजीलैंड को लगातार रन बटोरने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से बाहर हुए ये 5 बदकिस्मत भारतीय खिलाड़ी, अकेले दम पर पलट सकते थे मैच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...