Tattoo: 15 की उम्र वो होती है जब बच्चे अकसर कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो घरवालों को नागवार गुजरता है। स्टाइल और फैशन के चक्कर में कभी-कभी ऐसा कदम भी उठ जाता है, जिसकी घर में किसी को भनक तक नहीं लगती। कुछ ऐसा ही एक भारतीय क्रिकेटर ने भी किया था, उस क्रिकेटर ने चोरी छिपे अपने शरीर पर टैटू (Tattoo) बनवा लिया, जो उनके लिए बड़ी परेशानी बन गई। टैटू के कारण उनकी मां का गुस्सा इस कदर भड़का कि कुछ समय के लिए उनसे बातचीत तक बंद हो गई।
क्रिकेट में आदर्श कोई और, स्टाइल में दीवाना किसी और का
हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक हैं। लेकिन उनका स्टाइल इंग्लैंड का दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम जैसा था। बेकहम की टैटू (Tattoo) के प्रति दीवानगी इस कदर इस खिलाड़ी पर छाई कि उसने कम उम्र में ही टैटू बनवा लिया।
यह भी पढ़ें-पृथ्वी शॉ इस लीग में खेलेंगे क्रिकेट, IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद लिया चौंकाने वाला फैसला
केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में लिया ऐसा कदम
जी हां, यहां बात हो रही है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की। जब राहुल महज 15 साल के थे, तब उन्होंने घरवालों से छिपकर अपनी बॉडी पर पहला टैटू (Tattoo) बनवा लिया था।
पढ़ाई-लिखाई और एकेडमिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली मां को जब टैटू (Tattoo) बनवाने की खबर लगी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मां ने गुस्से में आकर बेटे से बातचीत करना बंद कर दिया और रिश्ते में खटास आ गई।
आज बॉडी पर हैं कई Tattoo, पर मां की नाराज़गी भूले नहीं
आज केएल राहुल के शरीर पर एक-दो नहीं, दर्जनों टैटू (Tattoo) हैं। हर टैटू के पीछे उसकी कोई ना कोई कहानी है। लेकिन वो पहला टैटू और मां का गुस्सा उन्हें आज भी याद है। स्टाइल और फैशन में डेविड बेकहम की झलक अब भी उनकी लाइफस्टाइल में देखी जा सकती है।
कम उम्र में राहुल के लिए वो टैटू (Tattoo) सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट था। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इसका घर में इतना बड़ा बवाल मच जाएगा। लेकिन मां के गुस्से ने उन्हें जिंदगी भर के लिए ये सिखा दिया कि हर फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें-जीत की पटरी पर लौटी मुंबई इंडियंस, वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से दी मात