Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में दिल्ली की टीम ने यूपी को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आपको बता दें, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। इसके बाद ईशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाज निरंतर अंतराल पर विकेट लिए और यूपी के हाथ से मैच छीन लिया। दिल्ली की ओर से गिलक्रिस्ट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 73 रन जड़ डाले उन्होंने गेंदबाजी की जमके धुनाई की।
आयुष बडोनी और अनुज रावत के बीच अर्धशतकीय पारी
भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में यूपी की टीम (SMAT) ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की थी। पहले पांच ओवर में उन्होंने सिर्फ 28 रन खर्च किए। हालांकि, इसके बाद धुल और आर्या ने रनगति बढ़ाने का सफल प्रयास किया और अगले पांच ओवर में 53 रन बनाए। दोनों ओपनर के आउट होने के बाद कप्तान आयुष बडोनी और विकेटकीपर बल्लेबाज रावत के बीच एक बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
यह भी पढ़ें: घर का भेदी लंका ढाए साबित हुए ये 3 खिलाड़ी, विदेशी टीमों में शामिल होकर भारत के खिलाफ खेल रहे हैं क्रिकेट
प्लेयर ऑफ द मैच बने अनुज रावत
इस साझेदारी के दौरान रावत बड़े शॉट्स लगा रहे थे। 33 गेंद में 73 रन की पारी खेलकर दिल्ली (SMAT) को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाले अनुज रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके अलावा प्रियांश आर्या (44 रन) और यश धुल (42 रन) ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। अनुज रावत ने तहलता मचाया और 33 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 73 रन ठोक दिए।
उत्तरप्रदेश की खराब शुरुआत
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश (SMAT) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में करण शर्मा आउट हो गए। आर्यन जुयाल और नीतीश राणा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। प्रियम गर्ग ने एक छोर पर टिकने की कोशिश की लेकिन दिल्ली ने दूसरे छोर से विकेट चटकाना जारी रखा और पूरी टीम को 20 ओवर में 174 रन पर ढेर कर दिया। प्रिंस यादव ने 3 विकेट हासिल किए तो सुयश शर्मा और आयूष बदोनी ने 2-2 विकेट हासिल किए। अब 13 दिसंबर को शाम 4 बजे से दिल्ली फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश का सामना करेगी।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की आईपीएल में वापसी से गेंदबाजों में मचा हाहाकार, 188.46 के स्ट्राइक रेट से जड़े 49 रन