Gill-Is-The-Captain-Rohit-Bumrah-Out-6-Seniors-Including-Virat-Kl-Got-A-Chance-18-Member-Indian-Team-Finalized-For-England-Tour

Team India: भारतीय क्रिकेटर्स इन दिनों आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए थे। आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह नजर नहीं आएंगे। रोहित की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं इंग्लैंड दौरे के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड…

गिल कप्तान, रोहित- बुमराह बाहर

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते हुए लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करेगी। इस सीरीज के लिए माना जा रहा है कि टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। खबर के मुताबिक रोहित शर्मा ने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।

ऐसे में मैनेजमेंट उनकी जगह गिल को कप्तानी सौंप सकती है। वही बुमराह की बात करें तो उन्हें पीठ की समस्या के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, फिलहाल आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना उनका थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा कप्तान, करूण नायर, श्रेयस अय्यर……

सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India
Team India

इंग्लैंड दौरे को लेकर सूत्रों ने दावा किया है कि विराट कोहली इस दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। उनके अलावा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी भारतीय टीम में नजर आ सकते है। खबरों की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ मैनेजमेंट कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम (Team India) में मौका दे सकता है। जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते है।

Team India की 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, तनुष कोटियन।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड ऐसी हो सकती है। हालांकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ एमएस धोनी के फूले हाथ-पैर, सिर्फ 6 गेंद खेलकर ही लौटे पवेलियन