Virat Kohli : आईपीएल 2024 के समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया के सिलेक्टर अप्रैल महीने के अंत तक भारतीय टीम के दल का ऐलान कर सकते है। इस दौरान शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चर्चा चल रही है की टीम के स्क्वाड का हिस्सा होंगे या नहीं? इस पर उनके आईपीएल के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बड़ी प्रतिक्रिया दिया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
IPL 2024 शानदार फार्म में है Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन लय में नजर आ रहे है। उन्होंने इस सीजन में खेले गए 6 मैचों की 6 पारियों में 79.75 की बेहतरीन औसत से 319 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले है। इसके बावजूद उनके स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना की जा रही है,इस बीच यह चर्चा भी तेजी से चल रही है की क्या वह टीम इंडिया (Team India) के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड का हिस्सा होंगे? इस पर आईपीएल में उनके साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दिया है।
ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली पर कही बड़ी बात
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप 2024 के भारतीय टीम के दल में शामिल होने चाहिए या नहीं? इसको लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट में खूब चर्चा हो रही है। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने एक समाचार वेबसाईट से बात करते हुए कहा की,,
“2016 टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने(विराट कोहली) हमारे (ऑस्ट्रेलिया ) विरुद्ध,मोहाली में जो पारी खेली थी वह आज भी बेस्ट पारी है। जिसे मैंने अपने विरुद्ध खेलते हुए देखा है। मैच जीतने के लिए क्या करना है? इसके लिए उनकी जागरूकता अद्भुत है। मुझे उम्मीद है की भारत उन्हे नहीं चुनेगा,उनके खिलाफ न उतरना बहुत अच्छा होगा। ”
यह भी पढ़ें : KKR vs LSG: जीत की लय में लौटेगी KKR, या फिर घर में घुसकर LSG करेगी किला फतेह, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी
बेहतरीन रहा है टी20 करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 करियर पर नजर डालें तो उनके आँकड़े जबरदस्त रहे है,वहीं मौजूदा फार्म को देखते हुए फैंस समेत कई क्रिकेट पंडितों का यह मानना है की उनको टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 117 मैचों की 109 पारियों में 51.8 की बेहतरीन एवरेज से 4037 रन बनाए है। जो किसी भी खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन है।
यह भी पढ़ें ; IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या की खुली पोल, नीता अंबानी और BCCI को एक साथ कर रहे हैं गुमराह, अब भुगता पड़ेगा हर्जाना