Glenn Maxwell : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी खूंखार पारियों के चलते जाने जाते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. लेकिन वहीं मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी पारियों के साथ ही अपनी पर्सनल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने भारतीय लड़की से प्यार किया और उससे ही शादी रचाई हैं. जिसके चलते भी वह काफी चर्चा में रहे थे. भारतीय मूल कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली लड़की को वह अपना दिल दे बैठे थे. जिसके बाद से ही वह दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. वहीं उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी की थी.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने की हिन्दू लड़की से शादी
मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की भारतीय मूल की पत्नी विनी रमन की बात हो रही है. जन्म से तो वह मेलबर्न में रहीं लेकिन उनके पिता मूल रूप से भारत के चेन्नई में रहने वाले थे. जो ऑस्ट्रेलिया स्थानांतरित हो गए थे. विनी रमन काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ रोमांटिक फोटोज भी शेयर करती है. विनी का फैशन सेंस भी तारीफ़ के काबिल है. जिसका उदाहरण उनके खाते पर देखने को मिलता है. जहां शेयर की गई तस्वीर में वो कई हसीनाओं को पीछे छोड़ देती हैं.
भारतीय मूल कि विनी रमन के साथ लिए मैक्सवेल ने फेरे
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और विनी रमन की शादी 2022 में हुई. दोनों कपल की शादी में खूब चर्चा हुई थी. इन दोनों ने भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए थे. ग्लेन मैक्सवेल और विन्नी रमन पहली बार 2012 में मिले. लेकिन दोनों कपल ने 2017 में एक-दूसरे को पहली बार डेट किया. इसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. विनी ने बताया कि उनका मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का एक प्रोग्राम 2013 के दौरान हुआ था. विनी ने बताया कि मैक्सवेल ने पहली बार ही दिल दे बैठे थे और मैक्सवेल ने ही प्रपोज किया था.
2017 से दोनों कर रहे थे एक-दूसरे को डेट
इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को चार साल तक डेट किया और 2017 में पहली बार विनी ने मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दोनों की उम्र में 5 साल का अंतर है. ग्लेन मैक्सवेल का जन्म 14 अक्टूबर 1988 को हुआ जबकि विनी रमन का जन्म 3 मार्च 1993 को हुआ. मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की कईं शानदार पारी पर उनकी पत्नी विनी जोरदार प्यार लुटाते नजर आती है. विनी रमन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं और वह लगातार अपने चाहने वालों के लिए फोटो शेयर करती रहती हैं.
भारतीय हिन्दू रीति-रिवाज से कि थी दोनों ने शादी
तैराकी, यात्रा और स्टेडियम से लाइव मैच देखना अच्छा लगता है. मार्च 2022 में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और विनी की शादी हुई. विनी भारतीय संस्कृति के बहुत से अनुयायी हैं. इसलिए दोनों ईसाई के साथ ही हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी. विनी की गोदभराई की रस्म भी भारतीय संस्कृति के आधार पर हुई थी. पिछले साल विनी ने एक बेटे जन्म दिया है. मार्च 2022 में विवाह बंधन में बंधन वाले मैक्सवेल और विनी सितंबर 2023 में माता-पिता बने.