Glenn Maxwell Scored A Double Century Of 201 Runs In Odi
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी पारियां हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को दिला दिया। एक अकेला बल्लेबाज अपनी बेरहम इनिंग से विपक्षी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को घुटने टेकने पर मजबूत कर देता है। आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ हरफमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें उन्होंने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए तूफानी दोहरा शतक जड़ा।

Glenn Maxwell ने रचा इतिहास

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के विष्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी एक पारी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में उनकी टीम लगभग हार चुकी थी। वहीं, मैक्सवेल (Glenn Maxwell) खुद भी क्रैम्प के कारण ठीक ने बैटिंग स्टांस भी नहीं ले पा रहे थे। उन्होंने दर्द के कारण सिंगल लेना भी छोड़ दिया। मगर उन्होंने क्रीज पर खड़े रहते हुए चौकों – छक्कों की ऐसी बरसात की, जिसमें पूरी अफगानी टीम बह गई।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: सगी बेटी की हैवानियत देख लोग हुए हैरान, मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे और दांतों से काटा

जड़ा तूफानी दोहरा शतक

अफगानिस्तान से मिले 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब हुई। महज 91 रन के स्कोर पर उनके 7 विकेट गिर चुके थे। लग रहा था कि अधिकतम 120 रन तक कंगरुओं की टीम ऑलआउट हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को ऐतहासिक जीत मिलने वाली है। मगर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) तो कुछ और ही ठान कर मैदान पर उतरे थे।

उन्होंने क्रैम्प से जूझते हुए 128 गेंदों पर 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इसके चलते एक समय पर मैच हार रही ऑस्ट्रेलिया ने 19 गेंदें शेष रहते मुकाबला जीत लिया।

कप्तान पैट कमिंस ने दिया साथ

एक छोर से ताबड़तोड़ चौके – छक्के मार रहे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को कप्तान पैट कमिंस का भी साथ मिला। उन्होंने अपना विकेट संभाल कर रखा और 68 गेंदों में महज 12 रन बनाए।

इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 291/5 रन का स्कोर खड़ा किया। मगर मैक्सवेल की आतिशी इनिंग के सामने यह स्कोर बेहद बौना साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी