David Warner : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 27 वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (AUS vs NZ) के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन औसत्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने आक्रामक शुरुआत करके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। शानदार लय में दिख रहे डेविड वॉर्नर इस मैच में अर्धशतक लगाने के बाद बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे,इसी बीच ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच लेकर उनको चलता किया। डेविड वॉर्नर के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
David Warner हुए कैच आउट

वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (AUS vs NZ) के बीच मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के साथ मिलकर शानदार शुरुआत किया। पारी के 20 वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को बुलाया,फिलिप्स की गेंद को डेविड वॉर्नर अच्छे तरह से समझ नहीं सके और गेंदबाज के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक शानदार कैच पकड़कर डेविड वॉर्नर को 81 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। डेविड वॉर्नर का आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
ऑस्ट्रेलिया ने किया शानदार शुरुआत

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत किया। दोनों बल्लेबाजों ने केवल 4.1 ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 रन के पार पँहुचा दिया। दोनों बल्लेबाज यहीं नहीं रुके दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखा,दोनों ने 150 रन की साझेदारी केवल 14.1 ओवर में पूरा कर लिया।
19 ओवर तक ट्रेविस हेड (Travis Head) और डेविड वॉर्नर ने 175 रनों की साझेदारी पूरी कर ली थी। उसके बाद 65 गेंदों में 81 रन बनाकर डेविड वॉर्नर (David Warner) ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की गेंद पर उन्ही कैच को थमाकर आउट हो गए। बाद में 200 रन के टीम स्कोर पर 109 रन की पारी खेलने के बाद ट्रेविस हेड भी ग्लेन फिलिप्स के गेंद पर आउट होकर चलते बने।