Posted inक्रिकेट

Gold Silver Price: सोने और चांदी का नया दाम हुआ जारी, इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला सोना

Gold Silver Price: सोने और चांदी का नया दाम हुआ जारी, इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला सोना

नई दिल्ली: इन दिनों सोने-चांदी के भाव में (Gold Silver Price) काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां बीते दिन के मुकाबले आज यानी 4 फरवरी 2022 को 22 कैरेट सोने का भाव अपनी पुरानी कीमत पर स्थिर बना हुआ है। वहीं, 24 कैरेट गोल्ड के प्राइस में थोड़ा उछाल आया है। अगर बात करें चांदी की तो इसकी कीमत भी बीते दिन के मुकाबले कमी देखने को मिली है।

सोने-चांदी के नए दाम जारी

Gold-Silver Price

भारतीय सर्ऱाफा बाजार के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही 22 कैरेट सोने का दाम अपनी पुरानी कीमत 45 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बनी हुई है, जबकि 24 कैरेट गोल्ड के भाव में थोड़ा उछाल आया है। वहीं चांदी की कीमत में भी बीते दिन के मुकाबले 400 रुपए की कमी देखी गई है।

सोने के दाम में आया उछाल

Gold-Silver Price

24 कैरेट सोने के दाम में 15 रुपए की बढ़त हुई है जिसके साथ अब 1 ग्राम सोने का दाम 4 हजार 920 रुपए हो गया है। वहीं 8 ग्राम सोने का भाव 39 हजार 360 रुपए पहुंच गया है, जबकि 10 ग्राम सोने का दाम 49 हजार 200 रुपए पर पहुंच गया है।

चांदी की कीमत लुढ़की

वहीं अगर बात करें चांदी की तो इसकी कीमत में 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके साथ 1 ग्राम चांदी का दाम 61 रुपए हो गया है और 8 ग्राम चांदी का भाव 488 हो गया है। तो वहीं 10 ग्राम की कीमत 610 पर पहुंच गई है। 100 ग्राम चांदी का दाम 6 हजार 100 रुपए है, जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत खिसककर 61 हजार रुपए पर आ गई है।

Silver Price

यहां देखें कैरेट के अनुसार सोने की शुद्धता

24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 91.7% सोना
18 कैरेट = 75.0% सोना
14 कैरेट = 58.3% सोना
12 कैरेट = 50.0% सोना
10 कैरेट = 41.7% सोना