Posted inक्रिकेट

Today Gold Silver Price: जानिए मार्केट में आज क्या है सोने और चांदी का ताजा भाव, इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला सोना

Gold Silver Price

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार के मुताबिक पिछले दो दिनों से सोने के दाम (Gold Silver Price) में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। अगर आप भी सोने के खरीदार है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। बता दें कि पिछले दो दिनों से सोने का भाव 45 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है। हालांकि आज यानी 6 फरवरी 2022 को चांदी की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है।

सोने के दाम दिखे स्थिर

Gold-Silver Price

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से बाजार में 22 और 24 कैरेट की शुध्दता वाले सोने का भाव अपनी पुरानी कीमत पर स्थिर बना हुआ है। आज यानी रविवार को 22 कैरेट सोने का दाम 45 हजार 100 रुपए और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 49 हजार 200 रुपए की कीमत पर बाजार खुला है।

Gold-Silver Price

चांदी की कीमत चमकी

वहीं, अगर बात करें चांदी की तो इसकी कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है। बता दें कि बीते दिन के मुकाबले चांदी के भाव में 4 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के साथ अब 1 ग्राम चांदी का दाम 65 रुपए हो गया है। 8 ग्राम का भाव 520 रुपए और 10 ग्राम का रेट 650 रुपए हो गया है। वहीं अगर बात करें 100 ग्राम चांदी के भाव की तो ये 6 हजार 500 और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 65 हजार रुपए पहुंच गई है।

Gold-Silver

यहां देखें कैरेट के अनुसार सोने की शुद्धता

24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 91.7% सोना
18 कैरेट = 75.0% सोना
14 कैरेट = 58.3% सोना
12 कैरेट = 50.0% सोना
10 कैरेट = 41.7% सोना