जनता के लिए खुशखबरी, योगी सरकार अब घर-घर पहुंचाएगी सस्ते दाम पर आलू-प्याज और दाल

लखनऊ: पूरे देश में आलू और प्याज के बढ़ते दाम ने जनता को परेशान कर रखा है. लोगों की समस्या को देखते हुए इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के लिए एक ऐसी स्कीम शुरू की है, जो न सिर्फ फायदेमंद है. अब योगी सरकार सस्ते दाम पर जनता को आलू और प्याज के साथसाथ दालें भी उपलब्ध कराने की योजना बना चुकी है. इसका पहला ट्रायल राजधानी लखनऊ में से शुरू हो गया है.

36 रुपये में आलू और 55 रुपये में प्याज

जनता के लिए खुशखबरी, योगी सरकार अब घर-घर पहुंचाएगी सस्ते दाम पर आलू-प्याज और दाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलू व प्याज की आसमान छूती कीमतों पर कृषि व विपणन कार्य से जुड़ी संस्थाओं व विभागों को समस्या के समाधान करने के निर्देश पहले ही दिए हैं. इसी सिलसिले में सस्ते दाम पर आलू और प्याज की बिक्री की योजना बनाई गई है. आलू 36 रुपये और प्याज 55 रुपये प्रति किलो बेचे जाने की योजना बनाई गई है.

प्रयागराज, झांसी, आगरा, गोरखपुर और मथुरा के व्यापारी संघों के साथ आढ़तियों के सहयोग से सस्ते दामों पर आलू व प्याज बेचने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पीसीएफ और पीसीयू के जरिये दलहन की बिक्री भी शुरू की जा रही है. दोनों संस्थाओं को इस कार्य के लिए कई करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए गए हैं.

मोबाइल वैन से बिकेगी सब्जी और दाल

जनता के लिए खुशखबरी, योगी सरकार अब घर-घर पहुंचाएगी सस्ते दाम पर आलू-प्याज और दाल

सहकारी विपणन संघ के प्रबंध निदेशक डॉ. आरके तोमर ने बताया कि सभी को सस्ती दाल और सब्जियों का फायदा मिल सके, इसके लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल किया जाएगा. वैन से आलूप्याज के साथ दाल भी बेची जाएगी. फिलहाल राजधानी लखनऊ में इसे शुरू किया गया है. लखनऊ के बाद इस योजना को अन्य जिलों में भी संचालित किया जाएगा.

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

जनता के लिए खुशखबरी, योगी सरकार अब घर-घर पहुंचाएगी सस्ते दाम पर आलू-प्याज और दाल

दरअसल दालों के आसमान छूते दामों पर कंट्रोल करने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में काउंटर लगाकर दालें बेचने का निर्णय किया है। दालों की कीमतों में भारी वृद्धि के बाद सरकार ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सहयोग से सस्ती दरों पर दालें बेचने का निर्णय किया है। इसके तहत नेफेड यूपी को अरहर, मूंग और उड़द की दालों की आपूर्ति करेगा और राज्य सरकार उन दालों को हाफेड, पीसीएफ, यूपी एग्रो और मण्डी समितियों के माध्यम से खुले बाजारों में बिकवाएगी।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

बॉलीवुड में फ्लॉप रही इन अभिनेत्रियों ने शादी के लिए ढूढा अरबपति दूल्हा |

बॉलीवुड का यह सितारा कभी था चपरासी , आज बड़े-बड़े सितारे भी मानते इसकी बात |

हिना खान के खर्चों से परेशान हुए उनके पापा, ब्लॉक किए सारे क्रेडिट और डेबिट कार्ड |

करिश्मा से सगाई तोड़ इस वजह से अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या रॉय से की शादी |

जब ससुर राजेश खन्ना से काम मांगने पहुंचे थे अक्षय कुमार, किया था ऐसा सलूक कोई दुश्मन |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *