Govinda-Son-In-Law-Become-Captain-Of-Ipl-2025
Govinda

IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) का खुमार पूरे देश पर चढ़ने वाला है। जल्द ही आईपीएल की शुरुआत होगी और सभी टीमें इस खिताब को जीतने कि तैयारी में लग जाएगी। इससे पहले टीमें अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों को जिम्मेदारियां देती नजर आ रही है। लगभग सभी टीमों ने अपनी टीम के कप्तानों कि घोषणा कर दी है। वहीं अब आईपीएल (IPL 2025) की टीम राजस्थान ने भी अपने एक खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी है।

नितीश राणा को मिली IPL में नई जिम्मेदारी

Ipl 2025

दरअसल राजस्थान रॉयल टीम के नवोदित खिलाड़ी नितीश राणा इस बार ही टीम में जुड़े है। और टीम ने उन्हें आईपीएल (IPL 2025) में नई जिम्मेदारी देते हुए उस काबिल समझा है। युवा खिलाड़ी नितीश राणा को राजस्थान टीम जरुर कोई जिम्मेदारी दे सकती है। राजस्थान कि कमान पहले ही संजू के हाथ में है। ऐसे में अब नितीश को टीम अपना उपकप्तान बना सकती है। टीम ने नितीश पर बड़ा डाव लगाते हुए उन्हें अपने खेमे में लिया था। इसके चलते अब टीम कि मंशा यही होगी कि वह नितीश को जिम्मेदारी देकर टीम में बड़ा बदलाव ला सके।

RR ने नितीश को खरीदा 4.20 करोड़ में

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में स्टार ऑलराउंडर नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों में बल्लेबाजी करने में माहिर नितीश राणा को खरीदने में सबसे पहले सीएसके की टीम ने दिलचस्पी दिखाई थी।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीमें इस होड़ में उतरीं। कुछ देर बाद सीएसके ने खुद को इस बिडिंग वॉर से अलग कर लिया और आखिरकार राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि नितीश राणा 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे।

राजस्थान को मजबूती प्रदान करेगे नितीश

Ipl 2025

राजस्थान रॉयल्स में राणा की एंट्री से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी। पारी को संभालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर राणा ने टूर्नामेंट में एक भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। आईपीएल (IPL 2025) में उनका अच्छा अनुभव और लगातार अच्छा प्रदर्शन आरआर के लिए फायदेमंद हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम को सस्ते दाम में बड़ा हीरा मिल गया।

एक्टर गोविंदा से भी रखते हैं खास रिश्ता

Ipl 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व ऑलराउंडर नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने ने शामिल किया। अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा ने साल 2023 में केकेआर की कप्तानी की। आईपीएल (IPL) में उनकी कप्तानी में केकेआर ने अपना सफर सातवें पायदान पर खत्म किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेटर नीतीश राणा अभिनेता गोविंदा के दामाद भी हैं। नीतीश की पत्नी साची मारवाह गोविंदा की भतीजी हैं। ऐसे में गोविंदा और नितीश का ख़ास रिश्ता है।

यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद भी नहीं रुक रही धोनी की कमाई, जानिए किन तरीकों से कमा रहे हैं पूर्व क्रिकेटर