Govinda-Son-Yashvardhan-Was-Seen-Blowing-A-Ring-Of-Cigarette-Smoke-Users-Said-Like-His-Father

Govinda Son Yashvardhan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा का एक समय में इंडस्ट्री में सिक्का चलता था। गोविंदा ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। उस समय उनके पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी। भले ही आज एक्टर फिल्मों से दूर हो, लेकिन उनका चार्म और डांस आज भी लोगों के दिलों में बसता है। वहीं गोविंदा के बेटे यशवर्धन (Govinda Son Yashvardhan) आहूजा भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्मों में डेब्यू से पहले ही यशवर्धन सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें कड़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

सिगरेट पीते नजर आए गोविंदा के बेटे यशवर्धन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashvardhan (@ahuja_yashvardhan) 

हाल ही में गोविंदा के बेटे यशवर्धन (Govinda Son Yashvardhan) ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने यश को अपने पिता की इज्जत खराब ना करने की सलाह दे डाली। बता दें कि यशवर्धन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की। जिसमें वो काफी सीरियल लुक में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सिगरेट का दम मारते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं और बैकग्राउंड में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।

गोविंदा के बेटे को यूजर्स ने दे डाली सलाह

Govinda-Yashvardhan
Govinda-Yashvardhan

भले ही गोविंदा के बेटे यशवर्धन (Govinda Son Yashvardhan) ने कैप्शन में नो-स्मोकिंग साइन इमोजी बनाया हो, लेकिन नेटिजंस ने उनकी तस्वीर पर निराशा जताई है। फोटो शेयर करने के तुरंत बाद कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में यशवर्धन से अपने पिता की प्रतिष्ठा को खराब ना करने की रिक्वेस्ट की। यश की फोटो पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि अपने पिता के सम्मान को इस तरह से खराब मत करो। ऐसे ही दूसरे ने लिखा, “भाई धूम्रपान मत करो।” एक फैन ने यशवर्धन के लिए चिंता जताते हुए लिखा, धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है सर।

इस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे गोविंदा के बेटे

Govinda-Yashvardhan
Govinda-Yashvardhan

बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन (Govinda Son Yashvardhan) जल्द आओ ट्विस्ट करें नाम की फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म खुद गोविंदा बनाएंगे, हालांकि निर्देशक को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। फिल्म को लेकर अब तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान की शादी कराने के लिए मीडिएटर बन गए संजय दत्त, फिर भी तैयार नहीं हुए भाईजान….

180 मैच खेलने वाले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रातों-रात छोड़ा देश, अब अफ्रीका के लिए खेलेगा क्रिकेट, खुद किया ऐलान