GT vs CSK: आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे सीएसके ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 147 रन पर ही सिमट गई। इस तरह पीली जर्सी वाली टीम ने यह मुकाबला 83 रनों के बड़े अंतराल से जीत लिया।
सीएसके के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष म्हात्रे और कॉनवे ने सीएसके (GT vs CSK) को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। इस मैच में म्हात्रे रंग में नजर आ रहे थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट किया। म्हात्रे 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉनवे ने उर्विल पटेल के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई जिसे साई किशोर ने उर्विल को आउट कर तोड़ा। उर्विल 19 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर शाहरुख खान ने शिवम दुबे को आउट किया जो 17 रन बनाकर आउट हुए।
कॉनवे ने 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन राशिद खान ने अगली ही गेंद पर उन्हें आउट किया। कॉनवे 35 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ब्रेविस और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी कर डाली। ब्रेविस ने जमकर रन बनाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर डाली। ब्रेविस इस सीजन सीएसके के लिए 17 छक्के लगा चुके हैं। वह हालांकि, पारी की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। ब्रेविस 23 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
सीएसके के लिए जडेजा 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि आर साई किशोर, राशिद खान और शाहरुख खान को एक-एक विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर नहीं, रोहित शर्मा के करीबी के कहने पर शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
सीएसके के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए जीती के बल्लेबाज
सीएसके (GT vs CSK) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी का आगाज करने आए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन गुजरात को तेज शुरुआत नहीं दिला पाए। गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल अंशुल कंबोज की गेंद पर उर्विल पटेल को कैच थमा बैठे। गिल नौ गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद खलील अहमद ने जोस बटलर को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। बटलर सात गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए।
अंशुल कंबोज ने रदरफोर्ड को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पारी लड़खड़ा गई है और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। जडेजा ने शाहरुख खान को आउट कर गुजरात को चौथा झटका दिया। शाहरुख 15 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने बैकफुट पर नजर आए। राशिद खान के रूप में गुजरात को छठा झटका लगा है। नूर अहमद ने राशिद को आउट कर सीएसके को सफलता दिलाई। राशिद आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए।
मथीशा पथिराना ने कोएट्जे को बोल्ड कर गुजरात को सातवां झटका दिया। कोएट्जे पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। नूर अहमद ने राहुल तेवतिया को आउट कर सीएसके को आठवीं सफलता दिलाई है। तेवतिया 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ही सिमट गई और सीएसके ने यह मैच 83 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: भाई हैं इंग्लैंड के स्टार, फिर भी बेन कुरेन खेल रहे हैं विरोधी टीम से – चौंकाने वाली वजह आई सामने