Gt Vs Kkr: गुजरात ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, हार्दिक पंड्या के बिना नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी टाइटंस

आईपीएल में आज (9 अप्रैल 2023) दो मैच खेले जाने हैं। पहले मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) आमने-सामने होने वाली है। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होने जा रहा है। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच बहुत ही आसानी से जीत लिया था, ऐसे में आज का यह मैच बेहद दिलचस्प रहने के आसार हैं। फिलहाल मैच की स्थिति की बात करें दोनों ही टीमों का पलड़ा एक-दूसरे के ऊपर भारी है, लेकिन गुजरात इस मैच को जीतकर अपनी जीत हैट्रिक जरूर लगाना चाहेगी।

गुजरात ने जीता टॉस

Gt Vs Kkr: गुजरात ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, हार्दिक पंड्या के बिना नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी टाइटंस

आपको बताते चलें कि अभी कुछ ही मिनट पहले गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में पहुंचे थे। इस दौरान गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया और इसी के साथ-साथ कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं केकेआर के कप्तान नितीश राणा भी टॉस जीतकर बेटिंग ही करना चाहते थे।

अवगत करवाते चलें कि अहमदाबाद की यह पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सी मदद जरूर मिलती है। यहाँ बॉल का हल्का उछाल भी रहता है, जिससे तेज गेंदबाजों को कुछ हद तक फायदा पहुंच सकता है। शायद यही कारण है कि दोनों ही टीमों के कप्तान इस मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे।

बिना हार्दिक के उतरी गुजरात

Gt Vs Kkr: गुजरात ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, हार्दिक पंड्या के बिना नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी टाइटंस

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) के बीच आईपीएल में अब तक केवल एक मैच खेला गया है। पिछले सीजन में हुए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 8 रन से हरा दिया था। इसके साथ-साथ गुजरात इस सीजन के भी दोनों मुकाबले जीत चुकी है। गुजरात अपनी दोनों स्ट्रीक को बचाने के लिए मैदान में उतरने वाली है। वहीं केकेआर अपनी साख बचाने के लिए खेलेगी। दोनों ही टीमों ने अपने बेहतरीन प्लेयर को मैदान में उतारा है।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (c), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), एन जगदीसन, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

 

इसे भी पढ़ें:-

CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

रोहित या धोनी? कौन हैं आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट कप्तान? बीच मैच में दर्शकों ने वोटिंग के जरिए सुनाया अपना फैसला