GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंत में पंजाब किंग्स ने 11 रनों से मैच अपने नाम कर लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में एक युवा बल्लेबाज ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़ डाले है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
23 साल के इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

दरअसल हम जिस युवा बल्लेबाज की बात कर रहे है। वह गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन है। उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स(GT vs PBKS) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। धाकड़ बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रन जड़ डाले है।
सुदर्शन की इस तूफानी पारी को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस की टीम आसानी से 244 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेगी, लेकिन अंत में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए पंजाब के विजय कुमार विषक (Vijaykumar Vyshak) ने मैच पलट दिया। और सुदर्शन की तूफानी पारी पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: गुजरात के घर में बजा पंजाब का डंका, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना हुई फेल
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना पाई, इस तरह से पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले को 11 रनों से जीत लिया। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज से सुदर्शन ने बनाए उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए।
GT vs PBKS : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद।
यह भी पढ़ें: शशांक सिंह की इस हरकत से आग बबूला हुए फैंस, आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के साथ किया घटिया काम