Liam Livingstone

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 48वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए GT टीम ने साईं सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 143 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 144 रनों का टारगेट दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस मैच में 16वें ओवर का नजारा बेहद ही कमाल का नजर आया, जहां पंजाब टीम के ऑलराउंडर Liam Livingstone गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर धुनाई करते नजर आए। उन्होंने शमी के ओवर की पहली गेंद पर इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा और खास बात तो ये रही कि ये Liam Livingstone का छक्का देख शमी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आइये दिखाते है आपको इस ओवर का नजारा।

Liam Livingstone ने जड़ा सीजन का सबसे लंबा छक्का

Liam Livingstone

दरअसल पंजाब किंग्स जब लक्ष्य का पीछा करने बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम के 16वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खूब खबर ली। उन्होंने शमी के एक ओवर में 30 रन ठोके, जिसमें चार छक्के भी शामिल थे। वहीं उन्होंने पहली ही गेद पर 117 मीटर का लंबा छक्का लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया। बता दें ये इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था। वहीं उनकी इस छक्के को देख शमी खुद हंस पड़े। इसके साथ ही अगली दो गेंदों पर भी लियाम ने फिर से छक्का जड़ा और पंजाब की टीम के रियल हीरो बने।

सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाली लिस्ट में शामिल हुए लियाम

Liam Livingstone

बता दें लियाम लिविंगस्टोन ने इसी के साथ सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट की टॉप 5 में अपनी एंट्री कर ली है। लियाम के नौ मैचों में 20 छक्के हो गए हैं, उन्होंने केएल राहल की बरबरी कर ली है। वहीं राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अभी भी 36 छक्कों से पहले नंबर पर बने हुए है। इसके अलावा आंद्र रसेल 22 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर विराजमान हैं।