इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन का 23वां मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यहां मेजबान गुजरात ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 58 रन जीत हासिल की। शुभमन और कंपनी की यह इस सीजन की लगातार चौथी जीत है और वे अंक तालिका में सबसे ऊपर आ गए हैं। बहरहल आइये आपके गुजरात और राजस्थान के बीच हुए मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं –
गुजरात के गेंदबाजों ने दिखाया दम

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। मेजबानों ने तूफानी प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना दिए। इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया और गुलाबी जर्सी वाली टीम को महज 159 रन के स्कोर पर समेट दिया।
राजस्थान को पहला झटका महज 10 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। उन्हें अरशद खान ने चलता किया। इसके बाद नितीश राणा भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। कप्तान संजू सैमसन ने रियान पराग के साथ अच्छी साझेदारी की, लेकिन यह ज्यादा देर नहीं टिकी। 60 रन के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा। इसके बाद मानों विकेट की झड़ी ही लग गई। शिमरॉन हेटमायर ने 52 (32 गेंद) रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की मगर बड़े टारगेट के दबाव में वे भी अपना विकेट गंवा बैठे।
हेटमायर के अलावा संजू ने भी 28 गेंदों पर 41 रन की विष्फोटक पारी खेली। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं, राशिद खान और साईं किशोर को 2 – 2 सफलताएं मिली। मोहम्मद सिराज, अरशद खान एवं कुलवंत खेजरोलिया ने भी 1 – 1 शिकार किया।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने IPL 2025 के बीच उठाया बड़ा कदम, जानकर नहीं होगा यकीन
गुजरात ने खड़ा किया विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई थी। कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए थे। मगर साईं सुदर्शन ने पहले जोस बटलर और फिर शाहरुख खान के साथ मिलकर अपनी टीम को दबाव से बाहर निकाला। सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82 रन की बड़ी पारी खेली। वहीं, बटलर ने 36 (25 गेंद) रनों और शाहरुख ने 36 (20 गेंदों) रनों का योगदान दिया।
आखिरी में राहुल तेवतिया (24 रन) और राशिद खान (12 रन) ने कुछ बड़े शॉट खेलते हुए अपनी टीम को 217 रन के बड़े टोटल तक पंहुचा दिया। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने सबसे अधिक 2 – 2 विकेट झटके। वहीं, संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1 – 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी बाहर, इन नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री