GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेला। इस महत्वपूर्ण मैच में हैदराबाद को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा और वे प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और अब वे अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। आइये आपको इस मुकाबले (GT vs SRH) की विस्तार से जानकारी देते हैं।
GT vs SRH: हर डिपार्टमेंट में फ्लॉप हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। खराब गेंदबाजी के चलते गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 224/6 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑरेंज आर्मी की शुरुआत तो अच्छी हुई, लेकिन अभिषेक शर्मा के अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ। ट्रैविस हेड 16 गेंदों में 20 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा को अपना विकेट थमा बैठे। वहीं, ईशान किशन भी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 17 गेंदों में महज 13 रन बनाए।
हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और कप्तान पैट कमिंस समेत सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। अभिषेक शर्मा ने जरूर 74 रन की बढ़िया इनिंग खेली, लेकिन गुजरात के बड़े स्कोर के सामने अकेले हैदराबाद को जीत नहीं दिला सके।
दूसरी तरफ गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने 2 – 2 शिकार किये, जबकि इशांत शर्मा और डेब्यूटेंट गेराल्ड कोएट्जी ने 1 – 1 विकेट झटका।
गुजरात की शानदार बल्लेबाजी
GT vs SRH: पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत ही शानदार हुई। कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पावर प्ले में ही 82 रन बना दिए और बता दिया कि उनकी टीम एक बड़ा स्कोर बनाएगी। हालांकि, सुदर्शन 23 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए। मगर इसके बाद जोस बटलर मैदान पर उतरे और उन्होंने गिल के साथ मिलकर विष्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी।
फिर भी आखिरी के ओवर्स में हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की और एक समय पर 240 के स्कोर की तरफ बढ़ रही गुजरात की टीम को 224/6 रन पर रोक लिया। मेजबानों के लिए शुभमन ने 38 गेंदों पर 76 रन और बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा वाशिंगटन सुन्दर ने 16 बॉल में 21 रन का योगदान दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा पैट कमिंस और जीशान अंसारी को भी 1 – 1 सफलता मिली।
Read Also: धोनी ही नहीं, ये 3 दिग्गज भी IPL 2025 के बाद लेंगे संन्यास! फैंस को एक साथ करेंगे दुखी