9. लॉकी फर्ग्यूसन
9वें नंबर पर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का खेलना तय है. अभी तक उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही कमाल की गेंदबाजी की है. उनकी गति उनका सबसे बड़ा हथियार रहा है जो बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहा है. पिछले मैच में इसका उन्होंने मुजायरा भी पेश किया था और सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट झटके थे. उनका ये प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला था. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना तय है.
10. वरुण आरोन
10वें नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन (Varun Aaron) को प्लेइंग इलेवन में फिर से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने पिछले मैच में भले काफी ज्यादा निराश किया लेकिन, पहले मैच में 2 विकेट झटके थे. ऐसे में उन्हें खुद को साबित करने के लिए मैनेजमेंट एक मौका और देना चाहेगी. वरूण आरोन में वो काबिलियत है कि परिस्थिति के मुताबिक वो अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन ला सकते हैं.