अगर जिंदगी में कुछ करने की चाह होगी तो इंसान कुछ भी कर सकता है. जब कोई इंसान कुछ करने की ठान लेता है फिर फर्क नहीं पड़ता, चाहे वह आर्थिक रूप से कमजोर हो या शारीरक रूप से अपंग. आज हम आपकों मिलवाने वाले है चीन की एक महिला गुई युना से जो बचपन से विकलांग है, लेकिन आज चीन की मशहूर महिला बॉडी बिल्डर है.
बचपन से विकलांग है गुई युना
गुई युना का जन्म चीन के नेनिंग शहर में हुआ था. बचपन में ही उनके पिता की मौत हो गयी थी. पिता की मौत के बाद गुई युना अपने माँ के साथ बड़ी हुयी है. उनकी माँ के मुताबिक गुई युना बचपन से ही बहुत साहसी है. उन्होंने साल 2004 में ऐथेंस में पैरा ओलंपिक में हिस्सा लिया था. गुई बताती है बचपन में उनके साथ एक हादसा हुआ था, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की गलती की वजह से उनको अपना एक पैर गवाना पड़ा था.
2020 में आईडब्ल्यूएफ बीजिंग में लिया हिस्सा
हाल ही में गुई युना ने बीजिंग में आयोजित हुए आईडब्ल्यूएफ बीजिंग में हिस्सा लिया था. इस शो में मसल्स प्रदर्शन हेतु गुई बिकनी कास्ट्यूम में देखी गयी थी. वो कहती है,”इस बात की भी संभावना है कि मैंने पहला स्थान अपने मसल्स और और प्रोफेशनलिज्म से जीता हो लेकिन स्टेज पर मैं सबसे सामने आत्मविश्वास और साहस के कारण ही खड़ी थी.” आपको बता दें गुई हर रोज घंटो वर्कआउट करती है.
नहीं मिली थी नौकरी
अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए गुई युना ने बताया की उनके विकलांग होने की वजह से उन्हें कही पर भी नौकरी नहीं मिल रही थी. उन्होंने करीबन 20 जगह नौकरी के लिए इन्टरव्यू दिए लेकिन कही भी उनको सफलता नहीं मिल रही थी. जिसके उन्होंने बॉडी बिल्डिंग करने का फैसला लिया. वो कहती है, ”मैं उन लोगों से क्या ही कहूं. उनके कारण मुझे मुश्किल दौर देख देखना पड़ा. इसी वजह से मैं वो बन पाई जो मैं आज हूं”.