‘तुम एक चैंपियन हो' लास्ट ओवर में 5 बॉल पर 5 छक्के खाने वाले यश दयाल को लेकर Kkr ने किया खास ट्वीट, दुश्मनी भूलकर दिखाई खेल भावना 
‘तुम एक चैंपियन हो' लास्ट ओवर में 5 बॉल पर 5 छक्के खाने वाले यश दयाल को लेकर KKR ने किया खास ट्वीट, दुश्मनी भूलकर दिखाई खेल भावना 

Yash Dayal : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार, 09 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को सीजन की सबसे पहली हार दी। इस मैच में जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह, इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर करने आए यश दयाल (Yash Dayal) की बॉल पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जहां एक ओर लोग रिंकू सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यश दयाल के लिए भी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों और विपक्षी टीम केकेआर ने एक खास संदेश दिया है। केकेआर का ट्वीट भी इस समय वायरल हो रहा है।

यश दयाल के लिए केकेआर ने किया ट्वीट

 

आपको बताते चलें कि युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक ट्वीट किया और उसे हिम्मत रखने की नसीहत भी दी है। केकेआर ने यश दयाल को चैंपियन करार दिया है। केकेआर द्वारा ट्वीट में लिखा गया है कि,

‘चिन अप लैड ये मैदान में बस एक कड़ा दिन था, क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ भी होता है।’

केकेआर ने इस ट्वीट में आगे लिखा कि,

‘तुम एक चैंपियन हो, यश, और तुम शानदार वापसी करने वाले हो।’

हालाँकि, गुजरात टाइटन्स ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई दिया। इस ट्वीट में गुजरात की ओर से लिखा गया कि ‘सम्मान परस्पर है, बहुत अच्छा खेले केकेआर!’ फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दोनों के ट्विट्स की चर्चा हो रही है, फैंस अपनी-अपनी राय इस पर दे रहे हैं।

इरफान पठान ने भी किया एक ट्वीट

गौरतलब है कि युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने भी एक ट्वीट किया है। पठान ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि

‘अरे यश दयाल दोस्त आज के खेल के बारे में भूल जाओ भाई, जैसे कि तुम अगले मैच में जाने के लिए ग्राउन्ड पर अच्छे दिनों के बारे में भूल जाते हो। यदि आप मजबूत रहेंगे, तो आप चीजों को बेहतर ढंग से घुमाने में सक्षम होंगे।’

हालाँकि, इतने सारे रन कुटाने के बाद यश दयाल ने इस पर अपनी कोई भी खास प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने पठान के इस ट्वीट का रिप्लाई भी नहीं दिया है।

 

इसे भी पढ़ें:- “आज जीतकर हम खुश हैं” सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने के बाद एडन मार्करम ने जताई खुशी, राहुल त्रिपाठी को बताया असली हीरो

राशिद खान ने ली हैट्रिक, तो रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में 5 छक्के जड़कर रचा इतिहास, मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड