Gujarat-Titans-Player-Announces-Retirement-Before-Ipl-2024

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) शुरू होने में अब केवल एक सप्ताह शेष है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों को एकत्रित करने में जुटी हैं। इसी बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने गुजरात को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ख़िताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। आइये जानते हैं कि कौन है खिलाड़ी और क्यों इसने अचानक संन्यास का ऐलान किया?

GT के धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Gujarat Titans
Gujarat Titans

आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के धाकड़ खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने सन्यांस की घोषणा कर दी है। उन्होंने शुक्रवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

36 साल के मैथ्यू वेड ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले लिए अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया है। वे ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया की तरफ से टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

वाइट बॉल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे वेड

Matthew Wade
Matthew Wade

मैथ्यू वेड अभी वाइट बल्लेबाज क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। हालांकि, वे शेफील्ड शील्ड के फाइनल के कारण गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए आईपीएल 2024 के शुरुआती 2 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गुजरात को इस सीजन का अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस की खिलाफ खेलना है।

वेड का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर लम्बा और शानदार रहा। उन्होंने 2007 में पहला रेड बॉल डोमेस्टिक सीजन खेला। तब से लेकर अब तक उन्होंने 165 मैचों के दौरान 40.81 की औसत से 9183 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 54 अर्द्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने बतौर विकेटकीपर 442 कैच लिए और 21 स्टंपिंग की।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...