Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले फैंस को हर फ्रेंचाइजी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मेगा एक्शन के चलते सभी टीमें सीमित खिलाड़ियों को रिटेन कर सकी हैं। इसी क्रम में गुजरात टाइटंस के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले अपना कप्तान बदलने का फैसला लिया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के स्थान पर एक सीनियर खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
शुभमन गिल पर गिरी गाज
आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया था। ऐसे में जीटी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंपी। मगर उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इंडियन प्रीमियर लीग का पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा नहीं गुजरा। उन्हें 12 में से केवल 5 मैचों में जीत मिली, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अंतिम दो मैच उनके बारिश में धुल में गए।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान
यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात टाइटंस विजय शंकर को कप्तानी सौंपी सकती है। 33 साल के विजय शंकर जीटी की रिटेन लिस्ट का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में इस रिपोर्ट पर भरोसा करना काफी मुश्किल है। मगर संभावना है कि उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान नीली जर्सी वाली टीम उन्हें फिरसे अपने खेमे में शामिल कर ले और कप्तान घोषित कर दे। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है।
Vijay Shankar likely to captain of Gujrat Titans in IPL 2025. [Revyez sports] pic.twitter.com/nt9eaTSbEP
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) November 12, 2024
ऐसा रहा है गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भले ही बतौर कप्तान ज्यादा सफल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 12 मैचों में 38.73 की औसत और 147.40 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल रहे। इसके अलावा गिल का ओवर ऑल आईपीएल रिकॉर्ड भी काफी शानदार है।