IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही गुजरात टाइटंस को सीजन के बीच में एक जोरदार झटका लग चुका है, जहां टीम के तेज गेंदबाज ने अचानक आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला लिया है और इस तेज गेंदबाज की वापसी की कोई संभावित तारीख भी नहीं बताई गई है, जहां दो मैच खेलकर इस खिलाड़ी के वापस जाने से टीम को काफी जोरदार झटका लगा.
IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस को लगा झटका
हम यहां गुजरात टाइटंस के जिस तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं कगिसो रबाड़ा है जो कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिए वापस अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. आपको बता दे कि अभी तक उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक-एक विकेट हासिल किए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 अप्रैल को जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला हुआ, उसमें भी यह खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे जहां व्यक्तिगत कारणों से वह अभी कुछ समय के लिए टीम में उपलब्ध नहीं रहेंगे.
बीच सीजन अपने देश लौटा खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अचानक शानदार लय में चल रही गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के चले जाने से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है. हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने बस यही बताया था कि निजी कारण से यह खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी है. अभी भी टीम के पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी है जो शानदार गेंदबाजी कर रहे.
गुजरात टाइटंस के लिए भले ही रबाडा ने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हो लेकिन वह गेंदबाजी में काफी महंगे रहे. उन्होंने 10.38 की इकोनॉमी से रन लुटाए और उनका औसत 41.50 का रहा. आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड रुपए में खरीदा था. हालांकि टीम में उनकी गैर मौजूदगी का कुछ खास असर नहीं नजर आया. गेंदबाजी विभाग में अभी भी टीम काफी ज्यादा मजबूत है.
अहम है टीम के लिए ये मुकाबले
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है जो कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. उसके बाद यह टीम 9 अप्रैल को अपने घर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी.
मौजूदा समय में देखा जाए तो तीन में से दो मैच जीत कर यह टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है जो आने वाले इन मुकाबले को जीत कर मजबूत स्थिति में पहुंचना चाहेगी.