Team India: भारत और अफगानिस्तान की टीमें 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में इन दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में ये दोनों मैदान पर आमने-सामने होगी, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का देखने को मिलेगा। टीम इंडिया (Team India) को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। ऐसे में फैंस को उनसे यही उम्मीद होगी कि वह जीत दर्ज करने में सफल रहे। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को कमजोर आंकना खतरे से खाली नहीं होगा। हालांकि उससे पहली फैंस के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। टीम के एक अहम सदस्य ने अपना बड़ा पद अचानक छोड़ दिया है।
Team India के दिग्गज ने छोड़ी टीम की कमान

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये समय काफी बेहतरीन है। दरअसल टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) चल रहा है। वहां से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कप्तानी से हटने का अचानक फैसला लिया है। इसके पीछे उनके निजी कारण बताए जा रहे हैं। बता दें कि अब पूरे सीजन के लिए रिकी भुई इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश को मिला था ड्रॉ
रणजी ट्रॉफी 2024 में बीते दिन आंध्रा का सामना बंगाल से हुआ। यह मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ और इसका कोई परिणाम नहीं निकल सका। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बंगाल की टीम ने पहली पारी में 409 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आंध्रा की पहली पारी 445 रनों पर सिमटी। टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिकी भुई ने 175 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में जब बंगाल ने एक विकेट पर 82 रन बनाए थे, तब अंपायरों ने इसे दोनों कप्तानों की सहमति से ड्रॉ करार दे दिया। अब आंध्र अपना अगला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेलने उतरेगी।