Hanuman Ji'S Devotee Is Included In New Zealand Team, Will Be A Problem For India In Champions Trophy Final
Hanuman ji's devotee is included in New Zealand team, will be a problem for India in Champions Trophy final

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अब तक इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वही कीवी टीम भी शानदार लय में दिख रही हैं। वह इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच हारी है। जो कि भारत के खिलाफ था।

ऐसे में फाइनल में कीवी टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। वही न्यूजीलैंड की टीम में भारतीय मूल का एक ऐसा खिलाड़ी है जो फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। तो आइए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से…

Champions Trophy में भारत के लिए आफत बनेगा ये खिलाड़ी!

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि 25 वर्षीय भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले में रचिन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वह इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। उनका बल्ला आग उगल रहा है। साथ ही वे गेंदबाजी से भी अपना दम दिखा रहे है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, फाइनल से पहले 4 स्टार खिलाड़ी चोटिल, महीनों के लिए हुए बाहर

इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट रन स्कोरर है ये खिलाड़ी

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में रचिन रविंद्र अब तक दो शतक जड़ चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट रन स्कोरर भी हैं। आपको बता दें, रचिन ने 3 मैचों में 226 रन बनाए हैं। अगर भारत को फाइनल मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनानी है तो उन्हें रचिन रविंद्र को रन बनाने से रोकना होगा और उन्हें जल्द से जल्द आउट करना होगा।

दूसरी ओर रचिन एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जो दुबई के स्पिनिंग ट्रेक पर अहम साबित हो सकते हैं। ऐसे में कप्तान रोहित को फाइनल में रचिन के खिलाफ खास प्लानिंग से उतरना होगा।

हनुमान जी के है भक्त

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड की ओर से खेलने वाले रचिन रविंद्र मूल रूप से भारतीय है। उनके दादा-दादी भारत के बेंगलुरु के रहने वाले हैं। वह हिंदू धर्म को मानते हैं। उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार किया है कि वह हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं। उनके घर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है। आपको बता दें, रचिन का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके बल्ले के ऊपर ‘ओम’ लिखा हुआ था।

इसके अलावा अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर बनने पर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की थी। अब भारतीय टीम के फैंस को इसी बात का डर सता रहा है कि हनुमान जी का यह भक्त कहीं फाइनल (Champions Trophy) में भारत की उम्मीदों पर पानी न फेर दे। 

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले 7795 रन जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, इस वजह से छोड़ दिया क्रिकेट