Harbhajan Singh

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Harbhajan Singh ने अपने खेल करियर के बाद दूसरी पारी की शुरूआत की है। बता दें पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद राज्यसभा चुनाव होने है, जिसमें ‘आप’ ने हरभजन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में भज्जी ने राज्यसभा का पर्चा भर, भविष्य के प्लान को लेकर बयान जारी किया। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है आपको Harbhajan Singh  ने क्या कहा?

Harbhajan Singh ने भविष्य के प्लान पर दिया ये बयान

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने अपने खेल के बाद राजनीति में कदम रख लिए है। वहीं हाल ही में ‘आप’ का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद हरभजन सिंह का पहला बयान सामने आया है। बता दें इस खास मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए और भज्जी ने कई सवालों के जवाब दिए। हरभजन सिंह ने इस बातचीत के दौरान बताया कि राज्यसभा में जाने के बाद उनका उद्देश्य क्या रहेगा।

Harbhajan Singh

इस बीच भज्जी ने कहा कि हमारे यहां दो पदक जीतने के बाद लोग खुशियां मनाते हैं। हमारे इतने बड़े देश को ओलंपिक में 200 पदक जीतने चाहिए। मेरा ध्यान खेलों को बढ़ाना देने पर होगा। खेल में विकास की आवश्यकता है। मैं पंजाब के युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए काम करूंगा। पंजाब के अलावा देश भर में खेल का प्रचार करने का काम करूंगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुझे जो भी काम देंगे मैं उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।

‘स्पोर्ट्स पर विकास करने पर रहेगा पूरा फोकस’

Harbhajan Singh

इसके साथ ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि कहा, ‘मेरा फोकस स्पोर्ट्स पर है। मैं कोशिश करुंगा कि पंजाब और भारत के स्पोर्ट्स में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को जोड़ा जाए। ऐसा माहौल क्रिएट किया जाए कि युवा बहुत कुछ सीखकर पंजाब और देश का नाम रोशन कर सकें। मैं राज्यसभा में उन सब मुद्दों की बात करूंगा जिससे पंजाब का भला हो।’

हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Harbhajan Singh

बता दें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साल 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं संन्यास के बाद से ये अटकले लगाी जा रही थी कि भज्जी जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते है। और अब ये सच हो गया है। हरभजन ने राजनीति गलियारों में दस्तक कर ली है। वहीं अगर बात करें उनके करियर की तो बता दें साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले पंजाब के इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में राज किया। 103 मैच में उनके नाम 417 विकेट हैं तो 236 एकदिवसीय मुकाबलों में ये ऑफ स्पिनर 269 शिकार कर चुका है।