Harbhajan-Singh-Advised-Gary-Kirsten-To-Leave-Pakistan

Gary Kirsten: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ भी उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लगातार दो शिकस्त मिलने से पाकिस्तान का सुपर 8 में पहुंचने का सपना भी ध्वस्त हो गया।

इस घटिया प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी फैंस अपनी ही खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को भी देश छोड़ने की सलाह दी है।

Gary Kirsten ने दिया हैरान करने वाला बयान

Gary Kirsten
Gary Kirsten

दरअसल, गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के हेड कोच का पद संभाला। मगर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कोई एकता नहीं है। जियो न्यूज़ ने गैरी कर्स्टन के हवाले से बताया,

“पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है। वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है। खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं। हर कोई अलग-अलग है। मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी।”

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लीक हुई टीम इंडिया, सूर्या कप्तान बने, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

हरभजन सिंह ने दी सलाह

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

पाकिस्तानी टीम की यह हालत देख हरभजन सिंह ने गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को पाकिस्तानी टीम छोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“वहां अपना समय बर्बाद मत करो गैरी। टीम इंडिया को कोचिंग देने के लिए वापस आ जाओ। गैरी कर्स्टन बेहद चुनिंदा लोगों में एक इंसान हैं। एक महान कोच, सलाहकार, ईमानदार और हमारी 2011 टीम में सभी के लिए बहुत प्यारे दोस्त। 2011 वर्ल्ड कप के हमारे विजेता कोच। विशेष व्यक्ति गैरी कर्स्टन।”

पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा खराब

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले ही मैच में तुलनात्मक रूप से बेहद कमजोर यूएसए की टीम से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद भारत के विरुद्ध भी वे जीता हुआ मैच हार गए। पाकिस्तान ने अपने अगले 2 मैचों में कनाडा और आयरलैंड को हराया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रुप A से भारत और यूएसए सुपर 8 का टिकट पक्का हो चुका है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत होंगे सुपर-8 में मुकाबले से बाहर! ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस, खेल चुका है 25 मैच

"