Harbhajan Singh : टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2011 में 28 साल बाद क्रिकेट का यह सबसे बाद खिताब अपने नाम किया था,इस खिताब को टीम इंडिया के नाम करने में भारतीय टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह का बड़ा योगदान था। युवराज सिंह ने हर मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह कौन बनेगा ? इस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय टीम के स्तर खिलाड़ी को चुना है,जिसके बारें में हम आगे बताने वाले है।
युवराज सिंह ने किया था शानदार प्रदर्शन
![हरभजन सिंंह ने दिया बड़ा बयान, हार्दिक-जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा 2023 वर्ल्ड कप का युवराज सिंह 2 Yuvraj Singh](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/10/yuvraj-singh-2011-scaled.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने वर्ल्ड कप 2011 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। एमएस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2011 में शानदार प्रदर्शन किया था। युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 में ऑलराउन्ड प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 362 रन और 15 विकेट अपने नाम किए थे।
उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हे वर्ल्ड कप 2011 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस बार भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है,ऐसे में इस बार भारत का युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कौन होगा? इस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की क्या प्रतिक्रिया थी? इस पर हम चर्चा करने वाले है।
Harbhajan Singh ने इस खिलाड़ी का लिया नाम
![हरभजन सिंंह ने दिया बड़ा बयान, हार्दिक-जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा 2023 वर्ल्ड कप का युवराज सिंह 3 Harbhajan Singh](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/10/Harbhajan-Singh-.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उनसे जब पुचः गया की वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा काम कौन करेगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहाँ की,
“मेरा यह मानना है कि विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के पास कुछ अच्छे गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में भी सब शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर हम जसप्रीत बुमराह, सिराज और कुलदीप की बात करें तो ये सब बेहतरीन फॉर्म में हैं. इनमें से एक को चुनना और ये बताना कि इस टूर्नामेंट का युवराज सिंह कौन बनेगा, यह बहुत मुश्किल हैं. लेकिन अगर मुझको यह जिम्मेदारी दी जाती हैकि मैं किसी एक का नाम बताऊँ तो मैं विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व कप 2023 का युवराज सिंह बताना चाहूंगा। “