Mitchell Starc: 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरीना में इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण (IPL 2024) के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजना करवाया गया। नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धूम देखने को मिली। कंगारू टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने तो नया कीर्तिमान रचते हुए ऑक्शन में 24.75 करोड़ रूपए की भारी कीमत हासिल की। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने खेमे में शामिल किया।
मगर इसी बीच मिचेल स्टार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आईपीएल और भारतीय फैंस के ऊपर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। आइये आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं।
Mitchell Starc ने उड़ाया आईपीएल का मजाक!
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल और भारतीय फैंस को लेकर बयान दे रहे हैं। वायरल वीडियो में स्टार्क कहते हैं,
“कोई ऐसा काम मिल जाए, दो महीने क्रिकेट खेलो इंडिया आकर, 25-30 करोड़ रुपये खाते में। कोई काम धाम-नहीं। बस एड में आकर हिंदी में डायलोग बोल दो। सोशल मीडिया टीम के लिए रील बना दो। हल्की-फुल्की फास्ट बॉलिंग कर दो।”
इतना ही नहीं स्टार्क भारत पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं, “इंडिया वालों से पैसा खाकर, वर्ल्ड कप में उन्हीं को हरा दे रहे हैं।” हालांकि, इस वीडियो को सच मानने से पहले आपको बता देते हैं कि यह एक कॉमेडी वीडियो है, जिसे हिंदी में डब किया गया है। आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, धोनी के 2 भाईयों को भी मौका
कुछ ऐसा रहा है Mitchell Starc का करियर
आपको बता दें कि स्टार्क लम्बे समय के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले 27 आईपीएल मैचों में 7.17 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 34 विकेट हासिल किए हैं।
इसके अलावा स्टार्क के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक खेले 58 मुकाबलों में 73 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 121 वनडे मैचों में भी 236 सफलताएं हासिल की हैं।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने का किया फैसला