Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह किसी भी मामले में अपने विचार रखने से हिचकिचाते नहीं हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं। इन दिनों वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री भी कर रहे हैं। इसी बीच कुछ लोगों ने भज्जी से पंगा लेने की कोशिश की और उन्हें ट्रोल करना का प्रयत्न किया, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। हरभजन (Harbhajan Singh) ने उन्हें करार जवाब दिया, जिसकी खूब वाहवाही हो रही है।

Harbhajan Singh ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कुछ यूजर्स ने 43 साल के हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को ट्रोल करने का प्रयास किया। कुछ ने तो हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राज्यसभा के सदस्य हैं, लेकिन वे कुछ काम नहीं करते हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इन सभी आरोपों का करार जवाब दिया है।

एक यूजर ने फोटो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति के कान से खून निकलता नजर आ रहा है। इसके कैप्शन में उसने लिखा, “कुछ नहीं भाई हरभजन सिंह की शायरी वाली कमेंट्री सुन ली।” इसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, “भगवन का शुक्र है, कहीं और से खून नहीं निकला।”

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, गौतम गंभीर धक्के मारकर टीम इंडिया से करेंगे बाहर

भज्जी ने दिए जवाब

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

इतना ही नहीं एक अन्य यूजर ने हरभजन पर निशाना साधते हुए लिखा “आपकी कमेंट्री भी मजेदार नहीं होती है और आपका ट्वीट भी मजेदार नहीं है।” इस पर भज्जी लिखते हैं, “हां प्लीज छोड़ दो, तुम मुझे वहां भी सुन रहे हो और यहां भी, तो प्लीज छोड़कर जाओ।”

टैक्स के पैसे खाने के आरोपों का भी हरभजन (Harbhajan Singh) ने जवाब दिया है। दरअसल, राहुल तंवर नामक एक यूजर ने कहा कि भज्जी लोगों के टैक्स के पैसे से सैलरी खा रहे हैं और राज्यसभा में कुछ काम नहीं कर रहे हैं। इस पर पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

“भाई मेरी सारी सैलरी उन बच्चों की एजुकेशन में जाती है, जो पढ़ाई अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। मैं सैलरी का एक पैसा खुद पर खर्च नहीं करता हूं। मैं भी आपकी तरह ही टैक्स पेयर हूं, इतना गुस्सा नहीं करते। और अगर तुमको कुछ पढ़ाई की जरूरत है, तो मुझे बताना मैं इसका ख्याल रखूंगा, क्योंकि तुमको तमीज सीखने की बहुत जरूरत है।”

ऐसा रहा करियर

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 417 विकेट, वनडे में 269 विकेट और टी20 25 विकेट दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 29 फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें : जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी पाकिस्तान सरकार, फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम

"