Harbhajan Singh: महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक साथ टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले खेले हैं। ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। इतना ही नहीं हरभजन (Harbhajan Singh) ने 2018 से 2020 तक एमएस धोनी की कप्तानी वाली चन्नेई सुपर किंग्स के लिए भी खेला था। मगर इसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और यह बड़ा खुलासा खुद भज्जी ने किया है।
दोनों के बीच नहीं होती है बातचीत
44 साल के हरभजन सिंह ने न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि उनकी और महेंद्र सिंह धोनी की पिछले लगभग 10 वर्षों से कोई बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, भज्जी ने माना कि सीएसके के लिए खेलते हुए दोनों मैदान पर चर्चा करते थे, लेकिन यह केवल मैदान तक ही सीमित रहता था। होटल या कहीं बाहर उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई। हरभजन (Harbhajan Singh) के इस बयान के बीच दोनों के रिश्तों की खटास पूरी दुनिया की सामने आ गई है।
क्या बोले हरभजन?
हरभजन सिंह ने अपने बयान में कहा, “मेरे मन में धोनी को लेकर कुछ भी नहीं है। अगर वे मुझसे बात करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। लेकिन अगर उन्हें करनी होती तो अब तक कर चुके होते। मैंने कभी उनसे बात करने की कोशिश नहीं की और कभी फोन नहीं किया।”
“मैं सिर्फ उन्हीं लोगों से बात करता हूं जो फोन उठाते हैं। मेरे पास इसके अलावा समय नहीं है। मैं अपने कुछ दोस्तों के संपर्क में हूं। अगर मैं आपका इज्जत दे रहा हूं तो मुझे उम्मीद है कि आप मुझे इज्जत देंगे। अगर मैं आपको एक या दो बार फोन करता हूं और कोई जवाब नहीं मिलता है, तो मैं शायद आपसे उतना ही मिलूंगा जितना मुझे चाहिए।”
शानदार रहा करियर
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट झटके। इसके अलावा भज्जी ने 236 एकदिवसीय मुकाबलों में 269 सफलताएं हासिल की। वहीं, दाएं हाथ के स्पिनर ने 28 टी20 इंटरनेशनल में 21 विकेट चटकाए। हालांकि, अब हरभजन क्रिकेट से दूर हैं और अक्सर कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विनोद कांबली की गरीबी देख सचिन तेंदुलकर ने फेरा मुंह, हाथ मिलाने से भी कर दिया इनकार