केएस भरत को मत खिलाना, हरभजन सिंह ने मारी अपनी बात से पलटी, अब बोले Wtc फाइनल में इसे खिलाओ

Harbhajan Singh : आईपीएल के बाद अब सभी लोगो को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का इंतजार है जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने ओवल के मैदान पर खेलने वाली है । इस मुकाबले को लेकर सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है और लोग इस मैच में भारतीय टीम के प्लेयिंग इलेवन को जानने के लिए काफी ज्यादा उक्षुक है । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर अपना प्लेइंग इलेवन बता दिया है …

Harbhajan Singh संन्यास के बाद काफी सक्रिय

केएस भरत को मत खिलाना, हरभजन सिंह ने मारी अपनी बात से पलटी, अब बोले Wtc फाइनल में इसे खिलाओ

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है।  हरभजन सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा सक्रिय हो गए है और वो हमेशा नए नए वीडियोज फोटोज पोस्ट करते रहते है । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह कई बार अपने बयानों के कारण खूब सारे विवादो में भी फंसे है । वो इस सीजन आईपीएल में भी बतौर हिंदी कमेंटेटर नजर आए थे । उन्होंने हाल ही में एक वीडियो डाला है जिसपर विवाद होना चालू हो गया है ।

विकेटकीपरों में ईशान किशन को दिया जगह

केएस भरत को मत खिलाना, हरभजन सिंह ने मारी अपनी बात से पलटी, अब बोले Wtc फाइनल में इसे खिलाओ

हरभजन सिंह ने कल रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पब्लिश किया है जिसमें उन्हें दो विकेटकीपरों के बीच में चयन करना का सवाल पूछा गया तब उन्होंने विकेटकीपरों में ईशान किशन का चयन किया और उसके पीछे का वजह बताते हुए हरभजन सिंह ने कहा ,

“मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजी में और मजबूती आएगी, क्योंकि ईशान किशन नई गेंद से भरत से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं। वह ओपनर भी हैं और अच्छी फॉर्म में हैं। इसलिए अगर 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद डाली जाती है और ईशान बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। ऋषभ पंत विस्फोटक बल्लेबाज हैं और ईशान में भी यही खूबी है। हालांकि, भरत विकेट के पीछे शानदार हैं, लेकिन मुझे भरत की बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा नहीं है।”

कुछ दिनों पहले केएस भरत को टीम में दिया था जगह

केएस भरत को मत खिलाना, हरभजन सिंह ने मारी अपनी बात से पलटी, अब बोले Wtc फाइनल में इसे खिलाओ

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह अपने नए वीडियो के बाद से विवाद में आ गए है क्यों कि उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स में कुछ दिन पहले ईशान किशन को नही बल्कि केएस भरत को टीम में जगह दिया था । इसी कारण अब जब उन्होंने ईशान किशन का नाम चयन किया है तो लोग उनसे सवाल कर रहे है । कुछ दिन पहले उन्होंने केएस भरत का चयन करते हुए स्टार स्पोर्ट्स में कहा था कि ,

“नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। केएस भरत अब भारत के लिए खेल रहे हैं। अगर यह रिद्धिमान साहा होते, तो मैं हां कहता, उन्हें खिलाओ। उसके पास अधिक अनुभव है और वह एक बेहतर विकेटकीपर है। अगर केएल राहुल फिट होते तो मैं उन्हें केएस भरत के ऊपर भी खिलाता । “