&Quot;वो अभी भारतीय टीम में...&Quot; रिंकू सिंह का भारतीय टीम में डेब्यू को लेकर हरभजन सिंह ने दिया अनोखा बयान तो मोहम्मद कैफ ने किया उनका समर्थन

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया है और इस सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को काफी मुश्किल वक़्त में से एक मुकाबले जिताए है। उनके प्रदर्शन से उन्हें अलग ही ख्याति प्राप्त हो गयी है क्योंकि उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। इसी के साथ उन्हें आने वाले समय जा एक शानदार उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है। सारे एक्सपर्ट से लेकर फैंस उनकी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच हरभजन सिंह ने उनके बारे में एक बयान दिया है।

हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह के भविष्य को लेकर क्या कहा

Rinku Singh Gave Knight Riders A Chance Late In The Script

भारत के लेजेंड स्पिनर में एक हरभजन सिंह ने एक बयान दिया है। उन्होने अपने बयान में कहा कि “‘रिंकू सिंह (Rinku Singh) के सिर से इंडियन कैप अब ज्यादा दूर नहीं है। वह ऐसा प्रेरणादायक क्रिकेटर है, उसने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, इस कड़ी मेहनत के दम पर ही वह यहां तक पहुंचा है। खुद पर यह विश्वास रखने के लिए सारा क्रेडिट उसे मिलना चाहिए। उसका अभी तक का सफर एक सबक है, जो हर बच्चे को उनसे सीखना चाहिए।” उनके साथ साथ मोहम्मद कैफ ने भी उनके बारे में बात कि “रिंकू सिंह में हमेशा से वह मैच्योरिटी थी, उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वह स्ट्राइक रोटेट करना जानता है, रिंकू को पता है कि उसे अच्छी फॉर्म में किस तरह की पारियां खेलनी हैं और साथ ही पता है कि उसे कब गीयर बदलना है। वह बड़े शॉट्स लगाने में माहिर है।”

अंतिम गेंद पर जिताए है काफी मुकाबले

Rinku Singh And Shardul Thakur Celebrate A Thrilling Win

इस सीजन में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने काफी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटनस के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी को कोई भी नहीं भूल सकता है। गुजरात के खिलाफ जीतने के लिए टीम को अंतिम 5 गेंदों में 28 रनों की जरुरत थी। उन्होंने यश दयाल के खिलाफ लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के मार कर ये करिश्मा करके दिखाया था। इसी के साथ उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अंतिम गेंद पर चौका मार कर कोलकता की टीम को मुकाबला जिताया था जब टीम को 2 रनों की जरुरत थी और काफी ज्यादा दबाब भी था।